हत्या कर कुवैत भागने की फिराक में था एक आरोपी, फरार बेटे और साथी की सरगर्मी से तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। पूर्व पार्षद एवं होटल व्यवसायी कलीम खान उर्फ गुड्डू कलीम हत्याकांड के आरोपी पत्नी, बेटे सहित अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड भी मांगा जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर एक दिन के लिए आरोपियों को पुलिस रिमाड पर सौंपा है।
कलीम खान उर्फ गुड्डू की हत्या पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। किन हालातों में पत्नी बेटों ने अन्य लोगों के साथ पिता की हत्या की यह अजीब वाक्या उज्जैन की धार्मिक नगरी में हुआ है।
पत्नी नीलोफर ने पुलिस को बताया कि कलीम ने उसके बेटों से ज्यादा महत्व उसके भतीजों को दिया। सगे बेटों से वे परायों जैसा दुव्र्यहार करता था। पत्नी को भी आए दिन मारपीट कर भगा दिया करता था। उसे अपनी जमीन-जायदाद का बहुत घमंड था। छोटे बेटे दानिश को 13 साल की उम्र में उसने घर से भगा दिया था। नीलोफर ने कहा कि दानिश को उसके माता-पिता और परिवार ने संभाला पालन-पोषण किया। पिता की करोड़ों की जायदाद पर दानिश का कोई अधिकार नहीं था। उसको पिता ने बेदखल किया तो उसने बहुत तकलीफें झेली। अंडे का ठेला तक लगाया। इधर कलीम गुड्ड ने भतीजे को बेटों से ज्यादा महत्व दिया। पत्नी ने कहा यदि हम उसे नहीं मारते तो वो हमें मार देता।
रात को कलीम ने बोला था उसे कल पता चल जाएगा तो छोड़ेगा नहीं
4 अक्टूबर को गुड्डू कलीम पर पत्नी नीलोफर की बहन शबाना के दामाद ने पिस्टल से हमला किया था लेकिन वो बच निकला था। इस हमले के एक सप्ताह बाद तक गुड्डू कलीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। 9 अक्टूबर को जब सबकुछ सामान्य लगने लगा तो उसने पुलिस थाना नीलगंगा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का पता लगा लिया था।
गुरुवार रात पुलिस ने इंदौर रोड़ पर कलीम पर हमला करने वाले आरोपी इमरान को गिरफ् तार कर लिया था। इमरान ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। पुलिस ने आशंका जताई थी कि परिवार के लोग वारदात में शामिल हो सकते हैं। इमरान की गिरफ्तारी के बाद कलीम गुड्ड़ू का शक यकीन में बदल गया था और उसे आभास हो गया था कि उसके परिवार के लोग उसकी हत्या करवाना चाहते हैं।
इसीलिए उसने घर पर आकर पत्नी और बेटे अ ासिफ को बोला था कि कल पुलिस गोली चलाने वाले और उसे भेजने वाले का नाम बता देगी। जो आरोपी निकला उसे छोडूंगा नहीं। पत्नी और बेटे आसिफ ने ये बात सुनकर छोटे भाई दानिश से फोन पर चर्चा की और मां के साथ मिलकर रात में ही कलीम की हत्या करने की योजना बना ली थी। एक दिन पहले वो दोस्तों और परिवार के अन्य लोगों से बोला था कि घर के लोग मुझे जहर देकर मार सकते हैँं।
इधर गुड्डू कलीम हत्याकांड में शामिल वजीर पार्क कॉलोनी के रहने वाले आसिफ उर्फ मिंटो के दोस्त जावेद और सोहराब शेख जो कुवैत में रहते हैं पांच महिने पहले ही उज्जैन आए थे। आरोपियों ने इस साजिश में शामिल होने के लिए बड़ी राशि ली थी और वे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कुवैत भागने वाले थे। यह भी जानकारी मिली है कि दानिश भी प्रापर्टी में से अपना हिस्सा लेकर कुवैत भागने की तैयारी में था। दानिश उसका एक साथी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस गुड्डू कलीम हत्याकांड दोनों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि दानिश और उसका साथी कुवैत भागने में सफल ना हो जाए।
आरोपी कोर्ट में पेश, रिमांड लिया
पुलिस ने गुड्डू कलीम हत्याकांड के आरोपी पत्म्री नीलोफर, बेटे आसिफ उर्फ मिंटो उसका दोस्त जावेद शेख और इमरान उर्फ अभिषेक खान को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है।
यह भी पढ़ें : शैतान स्वयं संतानों के रूप में आकर खड़ा हो गया