उज्जैन, अग्निपथ। हैहय क्षत्रिय पंचायत कलाल राय समाज की बैठक और दशहरा मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें एडवोकेट देवेंद्र राय को सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
वार्षिक बैठक का आयोजन समाज की निजातपुरा स्थित धर्मशाला में किया गया। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा रखा। इसके बाद पुरानी कार्यकारिणी का निर्धारित कार्यकाल पूरा होने पर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें सर्वसम्मति से एडवोकेट देवेंद्र राय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस मौके पर समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष रामेश्वर राय, पूर्व अध्यक्षगण बाबूलाल तिलक, लक्ष्मीनारायण राय बबल सेठ, प्रकाश राय, महेश तिलक, समाजजन निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि राय, रमेश राय जिला पंचायत, निर्मल कुमार राय, प्रकाश राय बिल्लो काका, बच्चूलाल राय, पत्रकार राजेश राय, सौरभ राय, परिवेश राय, नर्मदाप्रसाद शिवहरे, सुरेश राय, नरेश राय, सुरेंद्र राय सहित अन्य समाजजन ने अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र राय का स्वागत किया।
राजपूत गौरव अवार्ड के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन
उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत समाज की शिक्षा तथा खेल प्रतिभाओं को क्षत्रिय राजपूत गौरव अवार्ड 2024 से 31 वें दशहरा मिलन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2023-2024 की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो तथा जो खिलाड़ी वर्ष 2023-2024 में विजेता/ उपविजेता रहे हो, वे अपनी अंकसूची अथवा प्रमाण पत्र की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ जमा करावें।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष-जितेंन्द्रसिंह राजावत, शहर अध्यक्ष-अभिषेकसिंह बैस, युवा विग के शहर अध्यक्ष-आनंन्दसिंह खींची,सर्वश्री मलखानसिंह दीक्षित,अनिलसिंह राजपूत, आशीषसिंह तोमर ,राजेशसिंह दीक्षित, डा.भगवानसिंह पवार,राजेंन्द्रसिंह राठौड़, राघवेंन्द्रसिंह भदोरिया, द्रुपदसिंह पवार आदि के पास 15 अक्टूबर मंगलवार तक जमा करावें, ताकि समाज की प्रतिभाओं को दशहरा मिलन समारोह में सम्मानित किया जा सके ।