देवास पुलिस उज्जैन की युवतियों को लुटेरी दुल्हन बताकर 3 घंटे घुमाती रही

युवतियों का आरोप- अश्लील बातें की, छोडऩे के लिए मांगे 2 लाख रुपए-1 लाख मिलने पर छोड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। माता टेकरी दर्शन करने देवास गई शहर की दो युवतियों ने देवास के तीन पुलिसकर्मियों पर उन्हें लुटेरी दुल्हन बताकर रुपए मांगने का मामला सामने आया हैं।

युवतियों की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत की गई है जिसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें निजी वाहन में बैठाया और शहर में करीब 3 घंटे तक घुमाया। फिर उन्हें छोडऩे के लिए दो लाख रुपए की डिमांड की। सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ। युवतियों ने मदद के लिए अपनी दीदी को कॉल किया। बहन उज्जैन से देवास पहुंची तो अपने देवास के साथियों की मदद से दोनों बहनों को छुड़ाया। युवतियों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोतवाली थाने में आवेदन दिया है।

इधर, मामला सामने आने के बाद देवास एसपी संपत उपाध्याय ने सिविल लाइन थाने के एएसआई अनिल पांडे और हेड कॉन्स्टेबल रवि परिहार को लाइन अटैच किया है। वहीं इनके साथ शामिल एक होमगार्ड सैनिक अर्जुन पांडे पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को कहा है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

स्कूटी की चाबी छीनी, कार में बैठाकर चौकी ले गए

एक युवती ने बताया कि हम दोनों करीब शाम 4.30 बजे उज्जैन से देवास वाली माता के दर्शन करने आए थे। रास्ते में एक ढाबे पर रुके। वहां चाय पी रहे थे, तभी तीन पुलिसवाले कार से आए। हमसे पूछताछ करने लगे। हमारी स्कूटी की चाबी छीनकर हमें कार में बैठने को कहा। हम डर गए और बैठ गए। फिर हमें चौकी लेकर आए और 2 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। ये तीन पुलिसकर्मी रवि परिहार, अर्जुन पांडे और अनिल पांडे थे।

थाने लाकर लुटेरी दुल्हन बताया

हमने पूछा- किस बात के पैसे तो कहा- कि तुम लुटेरी दुल्हन का काम करती हो और फिर गंदी बातें करने लगे। मेरी दोस्त से भी अश्लील बातें की। पैसों को लिए हमने हमारी परिचित दीदी को उज्जैन फोन लगाया। उन्हें पूरी बात बताई। पुलिसवाले ने हमें छोडऩे के लिए 1 लाख रुपए में बात पक्की की। जब तक दीदी पैसे लेकर देवास नहीं आई, तब तक पुलिसवाले हमें शहर में घुमाते रहे।

आरोपी थाने के बाहर युवतियों को छोडक़र भागे

पैसे लेकर देवास पहुंची युवतियों की दीदी ने बताया कि बहनों का फोन आने के बाद वो अपने पति के साथ देवास पहुंची। वहां उन्होंने अपने परिचितों से हिंदू संगठनों को सूचना दी। इसके बाद युवतियों के परिजन और हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता इसकी शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे। इस बात की जानकारी पुलिसकर्मियों को लगी तो वो युवती को थाने के बाहर छोडक़र भाग गए। इसके बाद मामले में कोतवाली थाने में आवेदन देकर करवाई की मांग की गई है। युवतियों ने मांग की है कि तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए।

एसपी ने सीएसपी को जांच सौंपी

देवास एसपी संपत उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक एसआई अनिल पांडे और हेड कॉन्स्टेबल रवि परिहार एक युवक की शिकायत पर एक लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रहे थे। इस मामले को लेकर उन्होंने किसी सीनियर अधिकारी को जानकारी नहीं दी। इस वजह से मामला संदेहास्पद है। शहर के सीएसपी को जांच सौंपी गई है।

Next Post

कलीम गुड्डू हत्याकांड- षड्यंत्र में शामिल कुल 9 लोग सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, प्रश्रय देने वाला फरार

Sat Oct 19 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित वजीर पार्क में हुई पूर्व पार्षद एवं होटल कारोबारी कलीम गुड्डू हत्याकांड में अब तक 9 लोगों के शामिल होने की पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अब भी फरार है जिसने हत्या के बाद मुख्य […]
गुड्डू कलीम हत्याकांड guddu kalim