कलीम गुड्डू हत्याकांड- षड्यंत्र में शामिल कुल 9 लोग सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, प्रश्रय देने वाला फरार

गुड्डू कलीम हत्याकांड

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित वजीर पार्क में हुई पूर्व पार्षद एवं होटल कारोबारी कलीम गुड्डू हत्याकांड में अब तक 9 लोगों के शामिल होने की पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अब भी फरार है जिसने हत्या के बाद मुख्य आरोपी दानिश को प्रश्रय दिया।

11 अक्टूबर की सुबह 4:30 बजे कलीम उर्फ गुड्डू की उसके घर में घुसकर उसी के छोटे बेटे दानिश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के समय घटना स्थल पर कलीम की बीवी नीलोफर, बड़ा बेटा आसिफ उर्फ मिंटो घर में ही मौजूद थे। आसिफ के दोस्त जावेद शेख और सोहराब शेख दानिश के साथ घर के अंदर आए थे।

दानिश ने पिता को गोली मारी और सोहराब व जावेद के साथ फ रार हो गया। हत्या के बाद बीवी नीलोफर और आसिफ को परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आसिफ और नीलोफर ने वारदात की क बूल की इसके बाद पुलिस ने खुलासा किया और एक सप्ताह पहले इंदौर रोड़ पर गुड्डू पर हमला करने वाले इमरान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी दानिश की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस के सामने एक नाम और नासिर लाला का सामने आया। नासिर लाला गुड्डू कलीम का समधी और आसिफ का ससुर है। नासिर लाला के अलावा इस हत्याकांड में जफर उर्फ मोनू और अकरम खान भी शामिल हैं। इन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।इसके अलावा झोंंकर में आरोपी दानिश और सोहराब को प्रश्रय देने वाला आरोपी समीर पिता शहाबुद्दीन फरार बताया जा रहा है।

नासिर लाला पर धारा 120 बी के साथ 302 भी लगेगी

गड्डू कलीम हत्याकांड में गिरफ्तार नासिर लाला, अकरम खान और जफर उर्फ मोनू के खिलाफ हत्या के षड्यंत्र की धारा 120 बी के साथ धारा 302 भी लगेगी। इसके अलावा मुख्य आरोपी दानिश, नीलोफर, आसिफ और जावेद के खिलाफ हत्या, हत्या के षड्यंत्र, सबूत छुपाना, हथियार रखना सहित सभी धाराएं लगाई जाएंगी। इसके अलावा झोकर का एक आरोपी समीर पिता शहाबुद्दीन जो फरार है उस पर धारा 212 आरोपी को प्रश्रय देने के तहत अपराध पंजीबद्ध होगा।

Next Post

आजाद कॉलोनी में दूसरे दिन भी चला बुलडोजर

Sat Oct 19 , 2024
सिंहस्थ क्षेत्र की सरकारी जमीन पर काट दिए थे प्लाट, 51 मकानों को चिन्हित कर की गई कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ आयोजन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है। सिंहस्थ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी से प्रारंभ हो गई। जिला प्रशासन ने दूसरे दिन भी जूना सोमवारिया की आजाद […]