पानी के टैंकर में ले जा रहे थे लाखों की शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में पानी के टैंकर से सप्लाय की जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पीथमपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि गुरुवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पानी के टैंकर में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पानी के एक टैंकर को रोक कर तलाशी ली तो टैंकर के अंदर पानी की जगह अवैध रूप से रखी हुई करीब 81 पेटी विदेशी शराब जब्त की।

पानी का टैंकर पर दीपक अग्रवाल दिलू सेठ मो. 8085223181 लिखा है। पीछे अग्रवाल इंजीनियरिंग जोबट लिखा है। जिसे जप्त कर आरोपियों ट्रैक्टर-टैंकर ड्राइवर दीपक पिता भैरो सिंह डाबर उम्र 19 वर्ष व उसके साथी कालू रावत सहित ट्रैक्टर टैंकर जब्त किया। विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस की रिमांड पर हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर इंदौर से शराब भरकर जोबट ले जा रहे थे। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के अनुसार ट्रैक्टर टैंकर में शराब तस्करी करने का यह क्षेत्र में पहला मामला है।

ये मिला टैंकर से

टैंकर में से सिग्नेचर प्रीमीयम ग्रेन विस्की अंग्रेजी शराब की 30 पेटी तथा ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम अंग्रेजी विस्की की 14 पेटी एवं मेक्डावेल नंबर 1 ओरिजनल ब्लेंडेड विस्की की 37 पेटी कुल 81 पेटी जब्त की गई। जब्त शराब कुल 705 लीटर बल्क है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, राजेन्द्र ठाकुर, पदमसिंह धनेरा, प्रधान आरक्षक राहुल मीणा, आरक्षक आकाश भदकारे, करन कौशल, लखन जादव, दिनेश, आर्दश रघुवंशी का योगदान रहा।

Next Post

सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने में अधिकारी नाकाम

Sat Oct 19 , 2024
अतिक्रमणकर्ता ने पंचायत को धमकी दी- कोई अतिक्रमण हटाकर दिखाए गर्दन हाथ में दे देंगे धार, अग्निपथ। शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के चलते गांवों का विकास बाधित हो गया है। वे बेरोकटोक खाली मैदान से लेकर तालाब, स्कूल परिसर, चरनोई जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं। पंचायत […]