20,000 वर्ग फीट में 2 करोड़ की लागत से विकसित करेंगे श्री परशुराम धाम : त्रिवेदी

भगवान परशुराम का मंदिर एवं मांगलिक परिसर विकसित करेंगे

नागदा, अग्निपथ। उज्जैन जिले के अग्रणी औद्योगिक नगर नागदा में भगवान श्री परशुराम के वंशज सर्व ब्राह्मण समाज का चिर प्रतिक्षित सपना शीघ्र साकार होगा। सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक गुलजारीलालजी त्रिवेदी एवं ए.के. शुक्लाजी द्वारा समाज हित में दूरदर्शिता रखते हुए लगभग 2 करोड़ की लागत से नगर को 20,000 वर्ग फिट में एक भव्य मांगलिक परिसर एवं भगवान परशुराम के मंदिर की सौगात देने का बीड़ा उठाया गया।

कार्तिक मास के आगमन पर शुभ मुहूर्त में कर्क चतुर्दशी के अवसर पर आचार्य पंडित दीपक रावल के मंत्रोच्चारण द्वारा भूमि पूजन कर भव्य श्री परशुराम धाम की नीव रखी गई। आने वाले वर्ष में शीघ्रता के साथ सूंदर एवं भव्य परशुराम धाम समाज हित मे संचालित किया जायेगा। श्री परशुराम धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलजारीलाल त्रिवेदी ने बताया कि परशुराम धाम के प्रथम चरण के निर्माण में सुसज्जित सर्व सुविधा युक्त 16 कमरे, 50&100 में 500 स्क्वायर फीट का विशाल हाल, आराध्य देव भगवान परशुराम का मंदिर किचन स्टोर रूम एवं गार्डन होगा तथा आदिनाथ कॉलोनी में नहर से लगी हुई लगभग 20,000 स्क्वायर फीट जमीन पर जिले का दूसरा परशुराम मंदिर निर्माण होगा।

ट्रस्ट के सचिव अनिल कुमार शुक्ला ने बताया धाम में पहली प्राथमिकता समाज के जरूरतमंद लोगों की होगी जिससे कि उनके विवाह आदि मांगलिक कार्यों में होने वाले खर्च का भार भी काम होगा। मांगलिक कार्य के दौरान समाज के लोग परेशान होते हैं इस दृष्टि से सर्व ब्राह्मण समाज के जरूरतमंद लोगों की सुविधा को देखते हुए प्राथमिक रूप से समाज के उपयोग हेतु श्री परशुराम धाम का निर्माण किया जा रहा है।

भूमि पूजन में ट्रस्ट के सदस्य एवं सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आनंद दीक्षित, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रावल, पूनम शुक्ला, शोभा त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, सुरेश उपाध्याय, निलेश मेहता, रोहित व्यास, हेमंत तिवारी, दीपक रावल,मनोहर पाराशर, मंनिष व्यास,प्रदीप दुबे, अर्जुन पंडित, पुरुषोत्तम सारस्वत, पुरुषोत्तम पुरोहित, वंदना रावल, आलोक नागर आदि उपस्थित रंहे। जानकारी निलेश मेहता ने दी।

Next Post

आवारा पशु मुक्त होगा उज्जैन; 350 लाख की लागत से कपिला गौशाला का होगा विकास

Sun Oct 20 , 2024
सी.एन.जी. का होगा निर्माण, पर्यटन केन्द्र बनेगी गौशाला , क्षमता बढक़र होगी 4000 उज्जैन, अग्निपथ। क्या आप जानते हैं? एशिया ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी सौगात होने का गौरव हमारे देश को प्राप्त है। राजस्थान के सांचौर जिले के पचमेड़ा में स्थित गौशाला दुनिया में सबसे बड़ी है। मात्र […]