मुंबई। वैश्विक बाजारों की गिरावट के बीच कई बड़ी कंपनियों के शेयरों के भाव नीचे आने से शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 1939 अंक करीब 3.80 फीसदी लुढ़ककर 49,099 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 568 अंक गिरकर 14,529.15 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स में सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, एचयूएल और भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही।
आज सुबह शेयर बाजार के खुलने पर सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट थी लेकिन अभी सेंसेक्स 1519 अंक लुढ़ककर 49,520 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक तीन प्रतिशत की गिरावट रही। इसी तरह