सिटी बसों को जब्त करते हुए टिकट काउंटर किया सील
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में संचालित सिटी बसों का संचालन करने वाली एजेंसी विनायक टूर एवं ट्रेवल्स का टेंडर निरस्त किया जाकर उसके द्वारा संचालित की जा रही 25 सिटी बसों जब्त किया गया। शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालित टिकट काउंटरों को सील किये जाने की कार्रवाई की गई।
निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार शहर में सिटी बसों का संचालन करने वाली एजेंसी विनायक टूर एवं ट्रेवल्स का टेंडर दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को निरस्त किये जाने के आदेश जारी किये जाकर फर्म द्वारा संचालित 25 सिटी बसों को नगर निगम को सुपुर्द किये जाने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके क्रम में विनायक टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसी के द्वारा बुधवार तक बसों को सुपुर्द नहीं किया गया था, जिसके क्रम में बुधवार को निगम अमले द्वारा सिटी बसों को जप्त किये जाने की कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें देवास गेट बस स्टैंड, हरि फाटक ब्रिज के पास स्मार्ट सिटी पार्किंग, हरसिद्धि पाल, महाकाल चौराहा, नीलकंठ द्वार स्थित टिकट काउंटरों को सील करते हुए सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई।