भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला किया
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के सामने वाले रोड़ पर स्थित कल्पतरू एवेन्यू के सामने भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र सिंह भदौरिया पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर उनके दोनों हाथ तोड़ दिए। रहवासियों और लोगों की भीड़ को आता देख हमलावर आपस में बोले कि चलो, भाईसाहब ने इतना ही कहा था और मौके से फरार हो गए।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची और भूपेंद्र सिंह को जिला अस्पताल चरक भवन पहुंचाया। अस्पताल में भर्ती भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह हामूखेड़ी में रहते है। बुधवार को शव यात्रा में शामिल होने के बाद शनि मंदिर के सामने वाले रास्ते से घर लौट रहा थे। इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे कल्पतरू एवेन्यू के सामने उस पर फायरिंग की गई।फायरिंग से डरकर वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लोहे के पाइप से हमला कर दिया।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पर हमलावर बोले कि भाई साहब ने इतना ही कहा था चलो और वे अपनी बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। हमले में भूपेंद्र के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं। भूपेंद्र ने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा नेता प्रकाश यादव ने उन पर हमला करवाया है। पुलिस को भी उन्होंने अपने बयान में यह बात बताई है।
इधर भाजपा नेता प्रकाश यादव ने कहा कि इस घटना से उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि बुधवार को वे फ्लाइट में थे गोवा जा रहे थे। टिकट की बुकिंग पहले से करवाई गई थी। भूपेंद्र भदौरिया जी से उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं है अपितु पिछले दिनों उनके परिवार से जो विवाद हुआ था उस दौरान भी भूपेंद्र शामिल नहीं था तो फिर उन पर हमला क्यों करवाएं। वे बेवजह उनका नाम इस घटना से जोड़ रहे हैं।