रेलवे ने चलाई दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन; उज्जैन-रतलाम होकर चलेगी गाड़ी

अहमदाबाद से दानापुर और बनारस, वड़ोदरा से गया के लिए गाड़ी

उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे लगातार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है। यह ट्रेन्स वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे ने अहमदाबाद से दानापुर, अहमदाबाद से बनारस और वडोदरा से गया के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये के साथ चलाई जाएगी।

अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल

गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार को 08.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (14.40/14.50, शनिवार), नागदा (15.53/15.55), उज्जैन (17.25/17.35) एवं मक्सी (18.59/19.01) होते हुए प्रति रविवार को 16.50 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक दानापुर से प्रति रविवार को 21.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (20.51/20.53, सोमवार), उज्जैन (21.30/21.40), नागदा (23.13/23.15) एवं रतलाम (00.05/00.15, मंगलवार) होते हुए मंगलवार को 7.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद स्पेशल

गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद बनारस स्पेशल 29 अक्टूबर से 12 नंवबर तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को 22.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (02.26/02.28, बुधवार), रतलाम (04.20/04.25), नागदा (05.12/05.14) होते हुए गुरुवार को 04.05 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09404 बनारस अहमदाबाद स्पेशल 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बनारस से प्रति गुरुवार को 07.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (09.00/09.02, शुक्रवार), रतलाम (10.00/10.10) एवं दाहोद (11.45/11.47) होते हुए शुक्रवार को 18 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया है।

यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

वडोदरा गया- वडोदरा स्पेशल

गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा गया स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को वडोदरा से 00.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (02.50/02.52, मंगलवार), रतलाम (05.00/05.10), नागदा (05.50/05.52), उज्जैन (07.10/07.15) एवं मक्सी (08.00/08.02) होते हुए बुधवार को 7 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09116 गया वडोदरा स्पेशल 30 अक्टूबर बुधवार को गया से 10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (07.55/07.57, गुरुवार), उज्जैन (08.40/08.45), नागदा (09.25/09.27), रतलाम (10.00/10.10) एवं दाहोद (11.30/11.32) होते हुए गुरुवार को 14 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संतहिरदाराम नगर, बीना, दामोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, पं.दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम एवं डेहरी ओन सोन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया ट्रेन संख्या 09461, 09403 एवं 09115 की बुकिंग 25 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

Next Post

मध्याह्न भोजन में निकले कीड़े, बच्चों ने फेंका खाना

Fri Oct 25 , 2024
विद्यार्थी बोले- कभी कीड़े, कभी मकड़ी, मच्छर तो कभी निकलते हैं बाल शाजापुर, अग्निपथ। शहर के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को बच्चों को बांटे मध्याह्न भोजन में इल्लियां निकली। इसके बाद बच्चों ने खाना छोड़ दिया और थाली में बची खिचड़ी फेंक दी। हालांकि कुछ बच्चे खाना खाने के […]