बाजार में सजी सजावटी वस्तुओं की दुकानें, तीन और चौपहिया वाहन प्रतिबंधित किये
उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली के नजदीक आते ही बाजार में दुकानों पर तरह-तरह के सजावटी आइटम ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही हैं। हालांकि अभी तक बाजार में खरीददार कम पहुंच रहे थे, लेकिन धनतेरस के एक दिन पूर्व लोगों की जोरदार भीड़ फ्रीगंज और गोपाल मंदिर क्षेत्र में उमड़ पड़ी। जिसके चलते सजावटी वस्तुओं की बिक्री में भी उछाल आ गया है। लोग घरों को सजाने के लिए सजावटी वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
शहर के फ्रीगंज, शहीद पार्क पर दुकानदारों ने सजावट के आइटम की दुकान लगा रखी हैं। तो वहीं गोपाल मंदिर छत्री चौक, सतीगेट आदि क्षेत्रों में भी सजावटी सामान की दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर सुंदर सजावटी सामान लोगों को अधिक लुभा रहे हैं। इन सजावटी सामान में झालर, तोरण, लटकन, आर्टिफिशियल पेड़, आर्टिफिशियल बेल, कॉर्नर बेल, गमले, पेड़, झूमर, मोती वाले तोरण, पट्टे वाले तोरण अधिक आकर्षक लग रही हैं। गुलदस्ता, आर्टिफिशियल फूल, बोनजॉय प्लांट भी अधिक लुभावने लग रहे हैं। गुलदस्ता व फूल की कीमत १०० रुपए से लेकर आठ सौ रुपये तक हैं। वहीं , झूमर, दरवाजों पर टांगने के लिए छोटी-छोटी घंटियां लगी झालरें भी ग्राहकों को लुभा रही हैं। इनकी कीमत सौ रुपये से लेकर ७०० रुपये तक है। वंदनवारे, मालाएं, तस्वीर व मेटल तस्वीरें भी सजाई गईं हैं। साथ ही कलश, लक्ष्मी चरण, शुभ-लाभ, शुभ दीपावली भी बाजर में रौनक बढ़ा रहे हैं। पिछले ९ साल से फ्रीगंज शहीद पार्क पर दुकान लगाकर आर्टिफिशियल फ्लावर व अन्य सजावटी सामान का कारोबार करने वाले दर्शन गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार सजावटी वस्तुओं के दामों में लगभग १५-२० प्रतिशत की वृद्घि हुई है। महंगाई का लोगों पर अधिक प्रभाव नहीं हो रहा है। यही के एक दुकानदार वीरेंद्र मालवीय ने बताया कि धनतेरस से अधिक बिक्री होने की उम्मीद है।
बाजार में उपलब्ध सजावटी सामग्री और उनके दाम
- आर्टि$िफशल कार्नर बेल १२० रुपए से लेकर ७०० तक, स्टेरिया फ्लोरिंग ४०० में १२ पीस ४० रूपए प्रति नग के हिसाब से बिक रहा है। फ्लावर बंच में बहुत सारी श्रृंखला है जो की १०० से लेकर ५०० तक रूपए तक है –
- बोंजाए प्लांट ५० रुपए से लेकर ३५० तक
- आर्टि$िफशल प्लांट ७०० रुपए से लेकर ४००० हज़ार तक
- झालर १०० रुपए से लेकर ८०० तक
- झूमर १५० रुपए से लेकर ६०० तक
- लटकन १०० रुपए से लेकर ४०० रुपए तक, मोती वाले तोरण १०० रुपए से ६०० तक, पट्टी वाले तोरण १०० से ९०० रूपए तक
- सीरीज डेढ़ सौ रुपए से लेकर अन्य क्वालिटी की ४०० तक बाजार में उपलब्ध है।
अभी तक नाउम्मीद बैठे थे दुकानदार
दीपावली पर्व पर खरीददारी के लिये अभी तक ग्राहकों का टोटा पड़ा हुआ था। लोग अपने घरों से बाजार की ओर रूख नहीं कर रहे थे। लेकिन धनतेरस े एक दिन पूर्व सोमवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और बाजार में सुबह से ही ग्राहकों का आगमन शुरू हो गया। पुलिस ने भी अपनी ओर से इन मुख्य सड़कों को बेरिकेड्स लगाकर संकरा कर दिया था, ताकि तीन पहिया और चौपहिया वाहन इन मार्गों पर प्रवेश न कर सकें।