डिमांड कम होने से धनतेरस पर सस्ता बिका मंडी में फूल

गेंदा 20 से 60 तो सेवंती-गुलाब 100 -200 रुपए किलो के भाव तक बिका, दीपावली पर भी दाम कम रहने की संभावना

उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली के पहले मंगलवार को धनतेरस पर्व पर दूधतलाई स्थित श्री महाकालेश्वर थोक फूल मंडी में जिले से लगे ग्रामीण क्षेत्रों से फूलों की अधिक आवक होने के बाद भी फूलों के दाम में तेजी नही दिखी। दीपावली पर ही सबसे ज्यादा फूलों की मांग रहती है। सुबह मंडी में अच्छे किस्म के फूलों के भाव भी कम होने से किसानों के चेहरे मायूस हो गए।

दीपावली पर लक्ष्मी पूजन से लेकर घर और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए गुलाब, गेंदा के फूलों की खासी मांग रहती है। फूलों की मांग धनतेरस से ही बढ़ जाती है। इस बार मंगलवार को धनतेरस पर्व पर थोक फूल मंडी में ग्रामीण क्षेत्रों से फूलों की आवक तो ज्यादा रही, लेकिन दाम कम होने से किसानों को ज्यादा फायदा नही हुआ। दूधतलाई की फूल मंडी में देशी गुलाब 200 रुपए किलो तक तो विभिन्न किस्म का गेंदा फूल 20 से लेकर 60 रुपए तक बिका।

ऐसी स्थिति में अब दीपावली पर्व पर भी ज्यादा भाव नही रहने की उम्मीद व्यापारी जता रहे है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार धनतेरस पर ज्यादा फूल आने के बाद भी शहर में उठाव नही होने से भाव कम रहे। किसान अभी सोयाबीन में लगा है। बाजार का माहौल ठंडा होने से आस-पास के क्षेत्रों में जिन किसानों ने फूल लगाए है, वे दाम कम होने से नाखुश है। हालांकि फूल व्यापारी उज्जैन मंडी से फूल लेकर अन्य राज्यों में भी सप्लाई करते है।

धनतेरस की स्थिति को देखते हुए दीपावली पर भी भाव कम रहने की उम्मीद व्यापारी जता रहे है। वहीं मंडी से फूल उठाकर शहर में कई जगह खुले फूल और फूलों से बनी लढिय़ों की माला की बिक्री भी होती है। खेरची भाव में फूलों के दाम अलग-अलग रहते है। त्योहार पर गेंदा का भाव मांग के अनुसार घट और बढ़ जाता है। पुष्पमाला तैयार करने के बाद माला के भाव 30 रुपए से शुरू होकर 150 रुपए तक है। मंडी में गेंदे में लेमन गेंदा, केसरिया गेंदा, कलकत्ता गेंदा, सेवंती, गुलाब में डिवाइन गुलाब, देशी गुलाब किसान लेकर आए है।

मंडी में यह रहे फूलों के दाम

  • गुलाब-150 से 200 रुपए किलो
  • गेंदा- 20 से 60 रुपए किलो
  • कमल- 15 से 20 रुपए प्रति नग
  • सेवंती- 80 से 100 रुपए किलो

Next Post

इंदौर रोड़ पर ट्रक कटिंग : चलते ट्रक से व्हील चेयर पार्ट्स के कार्टून चोरी

Tue Oct 29 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड़ पर बदमाशों ने ट्रक कटिंग की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चलते ट्रक से व्हीलचेयर पार्ट्स के 20 कार्टून चुरा लिए। घटना के 10 दिन बाद मामले में ड्राइवर ने नानाखेड़ा पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया […]
उज्जैन पुलिस फाइल