इंदौर रोड़ पर ट्रक कटिंग : चलते ट्रक से व्हील चेयर पार्ट्स के कार्टून चोरी

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड़ पर बदमाशों ने ट्रक कटिंग की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चलते ट्रक से व्हीलचेयर पार्ट्स के 20 कार्टून चुरा लिए। घटना के 10 दिन बाद मामले में ड्राइवर ने नानाखेड़ा पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कानपुर के रसूलाबाद का रहने वाला अजय सिंह पिता घनश्याम सिंह 19 अक्टूबर की रात ट्रक में व्हील चेयर पार्ट्स के 260 कार्टून भरकर बिहार ले जा रहा था। इसी दौरान यूपी-बिहार ढ़ाबा मक्सी से नायरा पेट्रोल पंप इंदौर रोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का ताला तोडकऱ 20 कार्टून चोरी कर लिए। एक दूसरे ट्रक ड्राइवर ने अजय को इसकी जानकारी दी जो ट्रक के पीछे चल रहा था। तब उसने नानाखेड़ा थाने में ट्रक कटिंग की सूचना दी और ट्रक लेकर बिहार चला गया था। 10 दिन बाद लौटकर ड्राइवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अवैध तरीके से पटाखे बेचने पर महिला सहित दो के खिलाफ कार्रवाई

माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित फ्रीगंज में अवैध तरीके से पटाखे बेचने पर एक महिला सहित दो लोगों पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से पटाखे और रुपए भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया गोपालपुुरा निवासी रूक्मणि बाई पति नत्थूलाल सुनहरे महावीर निवास के समीप फ्रीगंज में बगैर लाइसेंस पटाखे बेच रही थी। उसके पास से 18 हजार 410 रुपए के पटाखे जब्त किए गए है।इसी प्रकार छुमछुम बाबा की दरगाह के पास रहने वाले अब्दुल जफर पिता अब्दुल हमीद को भी अवैध तरीके से पटाखे बेचते पकड़ा है। उसके पास से 38 हजार रुपए के पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज

माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुरा ब्रिज के नीचे एक युवक ने 10 वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की । पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया वल्लभनगर की रहने वाली 10 वीं कक्षा की छात्रा स्कूल से घर की तरफ लौट रही थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी तबीयत खराब थी इसलिए स्कूल से छुट्टी लेकर वह घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी धर्मेंद्र पिता रामचरण सोलंकी निवासी बड़ोद थाना बदनावर धार आया और छात्रा के पास से गुजरते हुए कमेंट्स किए। छात्रा ने प्रतिरोध किया तो वह छात्रा के समीप आकर छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ पुलिस थाना माधवनगर आकर छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

साधु-संतों के समन्वय से ही होगा सिंहस्थ-सीएम

Tue Oct 29 , 2024
स्थायी निर्माण कि अनुमति पर भोपाल में अखाड़ा परिषद उज्जैन ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन उज्जैन, अग्निपथ। हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में भी सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अखाड़े, साधु-संतों के आश्रमों, मठों मे स्थायी निर्माण कि अनुमति देने के निर्णय पर स्थानीय अखाड़ा परिषद द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. […]