उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 1 नवम्बर को प्रस्तावित उज्जैन दौरे के कार्यक्रम स्थल नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण एवं जूना सोमवारिया के समीप मेनरोड स्थित तिलकेश्वर गोसेवा सदन गौशाला का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव जूना सोमवारिया के समीप मेनरोड स्थित तिलकेश्वर गोसेवा सदन गौशाला में गौपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौशाला का निरीक्षण कर कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौशाला निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह एसपी श्री शर्मा व अन्य अधिकारियों ने गौशाला में गायों को चारा खिलाकर गौसेवा भी की।
नानाखेड़ा स्टेडियम स्थित खेल परिसर का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ.यादव के द्वारा 1 नवम्बर को किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने नानाखेड़ा स्थित राजामाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा, पार्किंग, ट्रेफिक, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत, ग्रीन रूम आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। खेल परिसर की लागत राशि 11.43 करोड़ है।
खेल परिसर में राज्य खेल मलखंब, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग, जिम, ट्रेक आदि खेलों की सुविधाएं शामिल हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, जिला खेल अधिकारी ओपी हारोड़, उज्जैन शहर एसडीएम एलएन गर्ग, उज्जैन ग्रामीण एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे।