उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उधना-कटिहार-उज्जैन स्पेशल, उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल एवं उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के एक-एक फेरों का परिचालन किया जाएगा।
संख्या 09047 उधना कटिहार स्पेशल शुक्रवार, 01 नवम्बर को उधना से 00.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.10/06.20, शुक्रवार), नागदा(07.15/07.17) एवं उज्जैन(08.10/08.15) होते हुए शनिवार 02 नवम्बर को 14.00 बजे कटिहार रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09048 कटिहार उज्जैन स्पेशल शनिवार 02 नवम्बर को 17.00 बजे कटिहार चलकर रविवार 03 नवम्बर को 23.30 बजे उज्जैन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजिपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा एवं नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09047 का भरुच, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं उज्जैन स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
गाड़ी संख्या 09053 उधना दानापुर स्पेशल गुरूवार 31 अक्टूबर को उधना से 10.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (17.30/17.40, गुरूवार) एवं उज्जैन(20.05/20.10) होते हुए शुक्रवार 01 नवम्बर को 23.30 बजे दानापुर पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09054 दानापुर वडोदरा स्पेशल शनिवार 02 नवम्बर को दानापुर से 04.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(04.00/04.05, रविवार) एवं रतलाम(06.00/06.10) होते हुए रविवार को 12.00 बजे वडोदरा पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।गाड़ी संख्या 09053 का सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 16 स्लीपर श्रेणी कोच के साथ चलेगी जो पूर्णत: अनारक्षित रहेगी।
गाड़ी संख्या 09011 उधना प्रयागराज स्पेशल 31 अक्टूबर गुरूवार को उधना से 07.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.05/14.15, गुरूवार) एवं उज्जैन(16.05/16.15) होते हुए शुक्रवार को 01 नवम्बर को 09.15 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09012 प्रयागराज उधना स्पेशल 01 नवम्बर शुक्रवार को प्रयागराज से 12.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(06.50/07.00, शनिवार) एवं रतलाम(08.40/08.50) होते हुए 02 नवम्बर शनिवार को 16.05 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा़, सतना एवं मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।