साथियों ने एक महिला को पकडक़र पुलिस को सौंपा
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित बाजार में गुरुवार सुबह वार्ड 36 की पार्षद और एमआईसी सदस्य दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी के साथ एक महिला ने चैन स्नेचिंग का प्रयास किया। भीड़भरे बाजार में लोगों ने महिला को चैन स्नेचिंग का प्रयास करते देख लिया और उसे पकडकऱ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हालांकि पार्षद चौधरी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई।
विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली एमआईसी सदस्य पार्षद दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी गुरुवार सुबह अपने परिचित दीपक के साथ फ्रीगंज बाजार में दीपावली की खरीदारी करने के लिए गईं थी। वे बाजार में पूजन सामग्री खरीद रही थी इसी दौरान एक महिला ने पीछे से आई और उनके गले से सोने की चेन निकालने का प्रयास करने लगी। महिला को चेन काटते हुए पार्षद के साथ मौजूद दीपक ने देख लिया।
उन्होंने महिला चोर को रोका और शोर मचाया। इस पर आसपास जमा भीड़ एकत्रित हो गई और महिला की पिटाई करने लगी। पार्षद ने महिला को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। टीआई राकेश भारती ने बताया चेन स्नेचिंग के प्रयास में पकड़ाई महिला से पूछताछ की जा रही है। वह महाराष्ट्र की रहने वाली है और शुगर की मरीज है। टीआई के मुताबिक इस मामले में शिकायत नहीं की गई है। पार्षद चौधरी ने कहा कि चेन स्नैचिंग नहीं हुई है इसलिए शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
फ्रीगंज में दुकानदारों के बीच आपस में विवाद, थाने पहुंचा मामला
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित फ्रीगंज के मोनालिसा ब्यूटी पार्लर के समीप दुकानदारों के बीच आपस में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा के चार लोग गुत्थगुत्था हुए और मारपीट शुरू हो गई। एक युवक के सिर में चोंट लगने पर उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।
टीआई राकेश भारती ने बताया आपस में दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों पक्ष माधव नगर थाने पहुंचे। जहां देर रात तक समझाइश का दौर चलता रहा। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते की बात भी चल रही थी। खबर लिखे जाने तक माामले में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।