मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी कार को टक्कर मारी, एक महिला की मौत, चार लोग घायल

उज्जैन, अग्निपथ। बडनग़र रोड़ स्थित मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार रात हादसा हो गया। क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरने का इंतजार करती हुई खड़ी एक कार को पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं महिला को पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया गया।

मंगलवार रात मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए फाटक बंद किया गया था। इस दौरान भोपाल की एक कार ट्रेन के गुजरने के इंतजार में खड़ी थी। ट्रेन के आने से कुछ मिनट पहले पीछे से तेज गति से आई कार ने खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेजी से हुई कि खड़ी हुई कार रेलवे का फाटक तोडकऱ पटरी पार कर दूसरी तरफ चली गई।

हादसे के करीब डेढ़ मिनट बाद ट्रेन गुजरी। गनीमत हुआ कि दुर्घटना के दौरान ट्रेन की पासिंग नहीं हुई अपितु बड़ा हादसा हो जाता और कार में सवार लोगों की मौत भी हो सकती थी। हादसे के बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस 108 पर कॉल किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया टक्कर मारने वाली कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। अस्पताल में उपचार के दौरान आशाबाई पति शिवराज की मौत हो गई। इसके अलावा शिवराज, निकिता, चेतन और कांताबाई को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। कार में सवार यात्रियों में दो बच्चे भी शामिल थे हालांकि बच्चों को कुछ भी नहीं हुआ। उन्हें मामूली खरोंच आई है। पुलिस ने बताया टक्कर मारने वाली कार में चार लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति घायल है बाकी तीन लोग हादसे के बाद फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Next Post

4 घंटे चले अनुष्ठान में विश्व शांति और समृद्धि के लिए डाली हजारों आहुतियां

Wed Oct 30 , 2024
दीवाली की पूर्व बेला पर खाराकुआं जैन मंदिर में श्री घंटाकर्ण महावीर का 11 कुंडीय हवन उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली की पूर्व बेला पर बुधवार सुबह 9 बजे से खाराकुआं स्थित श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ जैन तीर्थ खाराकुआं पर अधिष्ठायक देव श्री घंटाकर्ण महावीर के प्राकट्य दिवस पर 11 कुंडीय हवन अनुष्ठान […]