4 घंटे चले अनुष्ठान में विश्व शांति और समृद्धि के लिए डाली हजारों आहुतियां

दीवाली की पूर्व बेला पर खाराकुआं जैन मंदिर में श्री घंटाकर्ण महावीर का 11 कुंडीय हवन

उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली की पूर्व बेला पर बुधवार सुबह 9 बजे से खाराकुआं स्थित श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ जैन तीर्थ खाराकुआं पर अधिष्ठायक देव श्री घंटाकर्ण महावीर के प्राकट्य दिवस पर 11 कुंडीय हवन अनुष्ठान शास्त्रोक्त विधान से हुआ। इसमें विश्व कल्याण एवं समस्त प्राणियों की सुख-समृद्धि के लिए हजारों आहुतियां डाली गयी।

श्री जैन श्वेतांबर (छोटे साथ) युवा संघ द्वारा आयोजित इस हवन एवं महापूजन कार्यक्रम में सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। मातृ हृदया साध्वी श्री अमित गुणा श्रीजी मसा की निश्रा में करीब 4 घंटे विधान चला। इसमें उपस्थित जन सुमधुर भक्ति गीतों पर झूम उठे। युवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राहुल कटारिया एवं युवा संघ अध्यक्ष श्रीपाल रजावत के अनुसार आयोजन का यह छठवां वर्ष है।

इस दौरान घंटाकर्ण महावीर को स्वर्ण वरक से श्रृंगारित किया गया। विभिन्न द्रव्य, नैवेद्य अर्पित कर विशिष्ट सामग्री आहुति में डाली गई। इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्पों से सजाया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, बीजेपी उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, एमआईसी मेंबर रजत मेहता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, अजय तिवारी, राजेश शर्मा आदि पहुंचे। हवन की मुख्य पीठिका के लाभार्थी अनिल कुमार, राहुल, आकाश शेखावत एवं दो सह पीठिका लाभार्थी भेरुलाल जी, नेमीचंद जी छाजेड़ (सुवासरा वाला) एवं अनूप जी, पुनीत कुमार जैन परिवार रहे। इस दौरान समाज के जयंतीलाल जैन तेलवाला, नरेंद्र जैन दलाल, संजय पावेचा, सुभाष दुग्गड, राजेश पटनी, प्रेम कुमार कटारिया, पुनीत जैन, प्रदीप नाहर, यश जैन, राजेश कटारिया, पवन विश्वकर्मा, शैलेंद्र जैन तराना, ललित रजावत, विवेक नाहर मनीष कटारिया, आदि उपस्थित रहे। लाभार्थियों का स्मृति चिन्ह, शॉल भेंट कर बहुमान किया।

विधिकारक बृजेश श्रीश्रीमाल ,सुजानमल रजावत के आचार्यत्व में हेमंत वेदमूथा, लोकेश सालेचा, तनिष्क मारू ने विधि विधान से हवन संपन्न कराया। युवा गायक यश जैन एंड पार्टी ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। महापूजन में शामिल लोगों को श्री घंटाकर्ण महावीर का विशिष्ट यंत्र मंत्रों द्वारा पूजित कर प्रदान किया गया।

भगवान महावीर स्वामी के 2550वें मोक्ष कल्याणक पर चढ़ाए जाएंगे निर्वाण लाडू

आचार्य 108 श्री विद्यासागरजी महाराज, वर्तमान आचार्य 108 श्री समयसागरजी महाराज एवं आर्यिका मां 105 श्री आदर्शमति माताजी के आर्शीवाद से दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फ्रीगंज में आर्यिका 105 श्री दुर्लभमति माताजी संसघ के सानिध्य में दीपावली पर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे मोक्ष कल्याणक दिवस के पावन अवसर पर 1 नवंबर को विद्याकुम्भ वर्षायोग परिसर में समाजजनों द्वारा प्रात: ठीक 9 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाए जाएंगे।

इस अवसर पर 24 पुण्यार्जकों द्वारा 24 विशेष निर्वाण लाड़ू चढ़ाए जाएंगे जिनमें से 23 पुण्यार्जक पूर्व निर्धारित हैं जबकि 24वे पुर्ण्याजक का चयन उसी समय बोली के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के तीनों शिखर पर ध्वजा भी चढ़ाई जाएगी। इसके पूर्व माताजी के प्रवचन इत्यादि अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

Next Post

महाकाल मंदिर में रुपए लेकर दर्शन कराने पर एक्शन; क्रिस्टल कंपनी के 6 सुरक्षा कर्मचारी नौकरी से बाहर

Wed Oct 30 , 2024
सीसीटीवी रखे हैं कड़ी नजर उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रुपए लेकर दर्शन कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। यहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात क्रिस्टल कंपनी के छह कर्मचारियों को मंदिर समिति ने नौकरी से बाहर निकाला है। महाकाल मंदिर में कर्मचारियों द्वारा ही […]