पानबिहार में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाई

Ladki Fansi

मुरैना से आए मायके वालों का आरोप दामाद दहेज में कार के लिए कर रहा था प्रताडि़त

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के पानबिहार में रहने वाली नवविवाहिता ने बुधवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दामाद और सास दहेज के लिए परेशान करते थे। वे शादी के बाद से उसे दहेज में चार पहियां वाहन की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया पानबिहार में रहने वाली मनु पति गोपाल कुशवाह उम्र 20 वर्ष ने फांसी लगा कर जान दी है। अस्पताल लाने के बाद जब उसकी मौत हो गई थी तब अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को सूचना मिली। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। गुरूवार सुबह महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी। मुरैना से आए उसके भाई और चाया ने बताया कि उसका पति तथा अन्य परिजन उसे दहेज में कार लाने के लिए सता रहे थे। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों के आरोप पर जांच की जाएगी। नवविवाहिता की आत्महत्या का मामला होने से इस मामले में सक्षम अधिकारी द्वारा जांच जाएगी।

पिता से सुबह बात हुई थी बोल रही थी यहां से ले चलो

मृतक महिला के पिता पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि वे मुरैना के सबलगढ़ के रहने वाले हैं। 12 मइ 2023 को बेटी मनु का विवाह पानबिहार के गोपाल सिंह के साथ किया था। दहेज में जो उनसे बना था सबकुछ दिया, लेकिन दामाद की डिमांड पूरी नहीं हो रही थी। वो शादी के बाद से ही दहेज में कार के लिए बेटी को प्रताडित कर रहा था। बुधवार सुबह 8 बजे बेटी ने फोन पर कहा कि मुझे यहां से ले जाओ।

इस पर पिता ने कहा कि दीपावली होने के बाद वे पानबिहार आएंगे और ससुराल वालों से बातचीत करेंगे। इसके बाद बेटी ने फोन रख दिया। देर रात जब यह बेटी की मौत हो गई तब उसकी जेठानी प्रीति ने फोन कर घटना बताई। इसके बाद जब गोपाल को फोन लगाया तो उसने फोन बंद कर लिया और अब तक फोन बंद है।

Next Post

युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने सुबह जगाया तो उठा नहीं

Thu Oct 31 , 2024
पुलिस ने शव जब्त किया-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कारण उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा के धु्रव नगर में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने सुबह उसे चाय के लिए जगाया तो वह उठा ही नहीं। शोर सुनकर पड़ोसी और रिश्तेदार घर […]