उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में दीपावली के दूसरे दिन सनसनीखेज वारदात हो गर्र्र्र्ई। एक बदमाश ने स्कूटी से जा रही दो बहनों को रोककर शराब पीने के लिए रुपए की मांग की। पीछे बैठी महिला गर्भवती थी और पेटदर्द होने पर वह डॉक्टर के पास चेक अप कराने के लिए जा रही थी। बहनों ने शराब के लिए बदमाश को रुपए देने से मना किया तो उसने बीच सडक़ पर गर्भवती महिला से मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद दोनों बहने पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
एकता नगर में रहने वाली 20 वर्षीय सपना पति गौतम ठाकुर गर्भवती है। शुक्रवार शाम उसे पेट में दर्द होने पर उसने अपनी बहन राधिका को घर बुलाया था।बहन को उसने बताया कि पेट दर्द हो रहा है। इस पर राधिका उसे स्कूटी पर बैठाकर चरक अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान नीलगंगा चौराहे पर एक बदमाश ने उनकी स्कूटी को रुकवाया।दोनों बहने भयभीत हो गई।
बदमाश ने कहा कि उसे शराब के लिए रुपए चाहिए। राधिका ने कहा कि हम क्यों दे रुपए? इस पर बदमाश बदमाश बोला कि यहां से सही सलामत जाना है तो शराब के लिए रुपए देना पड़ेंगे। सपना ने कहा हमारे पास रुपए नहीं है और आगे बढऩे लगे, तो बदमाश ने सपना का हाथ खींचकर उसे नीचे गिरा दिया। स्कूटी पर धक्का दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस बीच लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। हालांकि बदमाश भीड़ को देखकर गाली-गलोज करता हुए वहां से भाग गया। दर्द से कराह रही बहन सपना को लेकर राधिका नीलगंगा थाने पहुंची। बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया आरोपी चेतन पिता रमेशचंद्र है। वह नागेश्वर धाम में रहता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गर्भवती बहनों ने उसकी पहचान की है।
पटाखे फोडऩे पर विवाद घर में घुसकर मारपीट
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र में भी पटाखे फोडऩे की बात को लेकर आमने-सामने रहने वाले दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक परिवार के युवक सहित उसके परिजन और दोस्तों ने मिलकर फरियादी के घर में घुसकर मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया राहुल पिता नारायण मालवीय उम्र 24 साल निवासी राजीव रत्न कॉलोनी दीपावली के दिन पटाखे फोड़ रहा था। पटाखा जलते हुए सामने ही रहने वाले अक्क्कू के घर तक चला गया। इसी बात को लेकर अक्कू और राहुल के बीच विवाद हो गया। जिसमें अक्कू, उसके परिजन और दोस्तों ने मिलकर राहुल के घर में घुसकर मारपीट कर दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।