पति से विवाद के बाद महिला ने जहर खाया, अस्पताल में मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गुरला में रहने वाली महिला ने पति से मोबाइल की बात को लेकर हुए विवाद के बाद जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों ने पति प्रताडऩा का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया पूजा पति शंकर सिंह उम्र 26 वर्ष ने शुक्रवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे लेकर अस्पताल आए लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया।

इस दौरान महिला के पति शंकर ने पुलिस को बताया कि मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद वो घर से चला गया था लेकिन जब वह घर आया तो पता चला कि पूजा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इधर पूजा के माता-पिता और परिजनों ने पति शंकर पर मारपीट और प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पूजा के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि शंकर बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त करता था।

कुछ साल पहले दहेज में एक लाख रुपए मांगे गए थे। रुपए देने के बाद शंकर ने छत की भरवाई के लिए भी रुपए की मांग की थी। इसे भी उन्होंने पूरा कर दिया था। दामाद शराब पीने का आदी है। पूजा का विवाह साल 2018 में हुआ है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

ड्राइवर ने फांसी लगाई,मौत

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित मोहन नगर में रहने वाले ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायश्म कर मामला जांच में लिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला। पुलिस ने बताया रणबीर पिता बालू सिंह ड्राइवर का काम करता था। शुक्रवार रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वह बेटी के घर छोडकऱ जाने के बाद से तनाव में था और शराब का अत्यधिक सेवन करने लगा था।

धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ाया बदमाश

नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित वाकणकर ब्रिज के पास से पुलिस ने चाकू लहराकर लोगों को डराते धमकाते हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से चाकू बरामद होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया बदमाश बच्चा उर्फ जय रिकार्डेड बदमाश है। वह शुक्रवार रात को धारदार चाकू लेकर घूम रहा था और आने जाने वाले राहगीरों को धमका रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश शराब के नशे में चाकू घूमाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। इस पर नीलगंगा पुलिस पहुंची और बदमाश को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करेगी जहां से संभवत: कोर्ट द्वारा उसे जेल भेज दिया जाएगा।

Next Post

बान्द्रा टर्मिनस, गोरखपुर, वलसाड एवं उधना-जयनगर के लिए उज्जैन से स्पेशल ट्रेन

Sat Nov 2 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर, गोरखपुर-वलसाड, उधना-जयनगर एवं जयनगर-उज्जैन के मध्य एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है। बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड अनारक्षित […]
रेलवे लाइन रेल सफर

Breaking News