एक दिन पहले ही बैलगाड़ी, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में उपज लेकर मंडी पहुंचे किसान

अनाज मंडी में सोमवार को होंगे मुहूर्त के सौदे

उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में 6 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को शुभ मुहूर्त में नीलामी शुरू की जाएगी। मुहूर्त की बोली में शामिल होने के लिए किसान रविवार को ही बैलगाड़ी – ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन लेकर मंडी पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सोयाबीन 8551 रुपए प्रति क्विंटल बिकी थी।

किसानों की संख्या अधिक होने पर मंडी समिति लॉटरी डालकर नाम निकालेगी। पिछले साल मुहूर्त में 8551 रुपए/क्विंटल सोयाबीन बिकी थी। इस बार भी सोयाबीन के भाव में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। उज्जैन की कृषि उपज मंडी में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक छह दिन का अवकाश रहा। सोमवार 4 नवंबर को मंडी खुलेगी। मंडी के वरिष्ठ अनाज व्यवसायी राजेंद्र राठौर ने बताया सोमवार को मंडी के भगवान श्री गणेश मंदिर में महाआरती कर छप्पन भोग अर्पित होगा। इसके बाद व्यापारियों का दीपावली मिलन समारोह होगा। इसके बाद मुहूर्त के सौदे किए जाएंगे।

किसानों को सोयाबीन के भाव में तेजी की उम्मीद

मंडी समिति किसानों के नाम लेकर लॉटरी डालकर पर्ची निकालती है। जिस किसान का नाम पर्ची में निकलता है, उसकी उपज की पहली बोली व्यापारी लगाते हैं। पिछले साल मुहूर्त के सौदे में 8551 रुपए / क्विंटल सोयाबीन की बिक्री हुई थी। उम्मीद है कि इस बार भी सोयाबीन के भाव में तेजी रहेगी। कारण है कि मंडी अवकाश के दिनों में सोया प्लांट्स में सोयाबीन की खरीदी में 100 रुपए क्विंटल की भाव वृद्धि की है।

सोया तेल में भी 5 रुपए/किलो की तेजी आ गई है। इसका असर सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा। अनाज व्यवसायी राठौर ने बताया कारोबार जगत में भले ही वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च है, लेकिन मंडी व्यापारियों का नया साल दीपावली मुहूर्त से ही शुरू होता है। शुभ मुहूर्त से ही नए कारोबार की शुरुआत होती है। बता दें कि उज्जैन की कृषि उपज मंडी संभाग की सबसे बड़ी मंडी होने के साथ ही मंडी में करीब 850 व्यापारी अपना व्यापार करते हैं।

Next Post

अब 10वीं पास भी बीएएमएस में ले सकेंगे एडमिशन

Sun Nov 3 , 2024
ऐसे स्टूडेंट्स के लिए अलग से होगी नीट-यूजी परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी उज्जैन, अग्निपथ। आयुर्वेद डॉक्टर बनने के लिए अब 12वीं कक्षा पास करने की जरूरत नहीं होगी। दसवीं कक्षा पास करने के बाद बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) में स्टूडेंट्स दाखिला ले सकेंगे। बता दें 10वीं के बाद […]