लिफ्टों का नहीं हो रहा मेंटेनेंस, 10 में से 3 बंद
उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल में लिफ्टों का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। यहां पर 10 में से 3 लिफ्ट बंद पड़ी हैं, इनमें से भी कई लिफ्टों का आपरेट करने के लिये लिफ्टमैन नहीं हैं। इसी का परिणाम रहा कि रविवार की सुबह एक महिला लिफ्ट में फंस गई। जिसको 15 मिनट बाद निकाला जा सका।
मामला इस तरह से है कि सिंधी कालोनी निवासी लता पिता किशनचंद गिदवानी ने उनके पिता की तबियत खराब होने पर शनिवार रात चरक अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार सुबह वह अपने पिता के पास 5वीं मंजिल स्थित वार्ड में जाने के लिए इमरजेंसी के पास स्थित लिफ्ट में पहुंचीं। उन्होंने 5वीं मंजिल का बटन दबाया तो लिफ्ट बीच में ही रुक गई।
लता गिदवानी घबराईं और शोर मचाया। आवाज सुनकर एक व्यक्ति ने कर्मचारी को इसकी सूचना दी। पहली मंजिल से लेकर पांचवीं मंजिल तक कर्मचारी लिफ्ट का दरवाजा खोलने, उसे ग्राउण्ड फ्लोर पर लाने के लिए मशक्कत करने लगे। करीब 15 मिनिट बाद वीं मंजिल पर मौजूद कर्मचारी ने दरवाजा खोलकर महिला को बाहर निकाला।
10 में से 3 खराब, लिफ्टमैन नहीं रहते
चरक अस्पताल में कुल 10 लिफ्ट हैं। दो लिफ्ट डॉक्टर्स, स्टाफ के लिए, दो लिफ्ट मरीजों के लिए आरक्षित हैं। बाकि 3 लिफ्ट का मरीजों के परिजन उपयोग करते हैं। बाकी की तीन लिफ्ट में से एक को पूरी तरह से बंद रखा गया है। एक लिफ्ट को रिपेयर कराया जाना है। लिफ्ट के टेंडर में पूरी 10 लिफ्ट के संचालन की शर्तें हैं। हर माह इसका पैसा भी लिया जा रहा है। साथ ही हर लिफ्ट पर एक लिफ्टमैन रखा जाना चाहिये। ठेका संचालक ऐसा न करते हुए सिर्फ डॉक्टर्स व स्टाफ की लिफ्ट में ही लिफ्टमैनों को तैनात किये हुए है। बाकी लिफ्टों के लिफ्टमैन के वेतन के पैसे भी हजम किये जा रहे हैं।
यह चरक अस्पताल है या नरक
लता गिदवानी ने बताया कि उनके पिता का ठीक से उपचार नहीं हो रहा। उन्हें डिस्चार्ज कराकर दूसरे अस्पताल ले जाना है। डॉक्टर से मिलने जाना था इसलिए लिफ्ट में अकेली गई, लेकिन लिफ्ट बीच में ही रुक गई। 15 मिनिट फंसे रहने के दौरान घबराहट हो रही थी। यहां व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। यह चरक अस्पताल है या नरक।
5 मिनट के लिये लाइट गई थी
सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि महिला ऐसी लिफ्ट में बैठ गई थी, जिसका मेंटेनेंस किया जाना था। इस दौरान 5 मिनट के लिये लाइट चली गई थी, जिसके चलते ट्रिपिंग हो गई थी। जानकारी में आया है कि 7 लिफ्ट संचालित हो रही हैं। तीन का मेंटेनेंस हो रहा है। हर लिफ्ट पर लिफ्टमैन रखने के लिये आदेशित किया जा रहा है।