पीएचई पर लगी साढ़ेसाती, पूरे शहर में 4 नवम्बर नहीं होगा जलप्रदाय

इंटकवेल में सांप घुसने के कारण फाल्ट

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई है। भगवान महाकाल भरोसे जलप्रदाय किया जा रहा है। लेकिन आज सोमवार को पूरे शहर में जलप्रदाय नहीं हो पायेगा। गंभीर के इंटकवेल में सांप घुसने के कारण फाल्ट होने के कारण जलप्रदाय में बाधा पैदा हो गई जिसके चलते टंकियां नहीं भर पाई हैं।

कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि रविवार को दोपहर में गंभीर इंटेक वेल पर पैनल रुम में बेहद लंबा लगभग 10-12 फीट का सांप घुस कर सप्लाई लाइनों में चिपकने से कंट्रोल पैनलों में जबरदस्त फाल्ट हुआ, जिसके कारण एमपीईबी की ग्रिड सहित इंटेक वेल के कंट्रोल पैनलों और ट्रांसफार्मर में जर्क आने से जलापूर्ति बाधित हो गई।

एमपीईबी द्वारा सुधार कार्य करने के उपरांत सप्लाई चालू होने पर इंटक वेल के एक-एक उपकरणों का चैकिंग किया गया है जिसमें पैनल, मोटर एवं ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए पाए गए हैं। देर रात तक संधारण कार्य जारी है, किंतु वृहद सुधार कार्य होने में समय लगेगा, इसलिये शहर की टंकियां ना भर पाने के कारण 4 नवम्बर सोमवार को संपूर्ण शहर में जलप्रदाय नहीं हो सकेगा।

वहीं के कर्मचारियों से सुधरवा लेते हैं

यह फाल्ट एमपीईबी की पैनलों में हुआ है, लिहाजा यह काम विशेषज्ञ इंजीनियरों से कराया जाना चाहिये। लेकिन वहीं के कर्मचारियों से सुधार कार्य करवाया जाता है। पहले भी दो तीन बार इस तरह का फाल्ट हो चुका है, जिसको टेंपरेरी तौर पर सुधारा गया था। दूसरा बात यह है कि इंटकवेल पैनल रूम में सांप कैसे घुस गया?
टैंकर से भी नहीं होगा

वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं

पीएचई और शहर के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। टंकियां नहीं भराने के कारण शहर की जनता को टैंकर से भी जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा। वहीं हायडेंट भी खराब पड़ा हुआ है। शहर के कुंओं में मोटर से भी जलप्रदाय की व्यवस्था की तैयारी नहीं की गई है।

Next Post

इंदौर से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा अस्थायी रूप से बंद

Mon Nov 4 , 2024
30 नवंबर तक की ऑनलाइन बुकिंग, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की उड़ाने नहीं उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में 13 जून से शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत इंदौर से संचालित होने वाले सभी उड़ाने पूरी तरह से कंपनी बंद कर दी है। कंपनी ने इंदौर के साथ ही […]