जल संकट : जला हुआ ट्रांसफार्मर उज्जैन में सुधर रहा है या मेघनगर से आ रहा है?

नया ट्रांसफार्मर मेघनगर से मंगाये जाने और उज्जैन के वर्कशॉप में ही सुधरवाने को लेकर दो बयान सामने आये हैं। ऐसे में मंगलवार को भी जल प्रदाय की संभावना नगण्य है।

महापौर पहुंचे गंभीर डेम, कहा- किसी भी तरह से पानी पहुंचाओ

उज्जैन, अग्निपथ। सांप के कारण रविवार को गंभीर डेम के बिजली पैनल में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण सोमवार को पूरे शहर में जलप्रदाय नहीं हो पाया था। इस दौरान ट्रांसफार्मर भी जल गया था। नया ट्रांसफार्मर मेघनगर से मंगाये जाने और इसको उज्जैन के वर्कशॉप में ही सुधरवाये जाने को लेकर भी भी दो तरह के बयान सामने आये हैं। ऐसे में मंगलवार को भी जलप्रदाय होने की संभावना नगण्य नजर आ रही है। महापौर ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए संभागायुक्त और कलेक्टर से चर्चा की और निगम आयुक्त को आड़े हाथ लिया है।

शहर की बिगड़ी हुई जलप्रदाय व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करवाने का परिणाम सामने आ रहा है। नगरनिगम और पीएचई के अधिकारियों की उदासीनता के कारण पूरा शहर सोमवार को जलप्रदाय से वंचित रहा। देरशाम तक भी जला हुआ ट्रांसफार्मर सुधरकर नहीं आया था। ऐसे में मंगलवार को भी जलप्रदाय की संभावना 90 प्रतिशत तक नहीं नजर आ रही है। मामले की जानकारी लेने के लिये सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, प्रकाश शर्मा गंभीर डेम पहुंचे और यहां के इंजीनियरों से चर्चा कर व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा।

उन्होंने इस दौरान संभाग आयुक्त व कलेक्टर से चर्चा कर उनको बताया कि लंबे समय से नगरनिगम आयुक्त आशीष पाठक व्यवस्था सुधरने को बोला है। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते इनकी लापरवाही से जनता परेशान हो रही है।

मेघनगर से आ रहा या उज्जैन के वर्कशॉप से

जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिये मेघनगर से किराये पर एक ट्रांसफार्मर मंगाया जा रहा है। जला हुआ ट्रांसफार्मर पूर्व में पीथमपुर से किराये पर लिया गया था। इसका किराया नहीं चुकाने के कारण यहां से दूसरा ट्रांसफार्मर देने से मना कर दिया गया, लिहाजा मेघनगर से सोमवार की देरशाम यह उज्जैन पहुंंचेगा। वहीं गंभीर डेम के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि जला हुआ ट्रांसफार्मर मक्सी रोड स्थित एक वर्कशॉप में सुधरने के लिये गया हुआ है। देरशाम तक वह डेम पहुंच जायेगा।

निगम आयुक्त स्पेन यात्रा पर

शहर में ऐसे समय फाल्ट हुआ है जब नगरनिगम कमिश्नर आशीष पाठक अपनी सात दिवसीय यात्रा पर स्पेन गये हुए हैं। उनकी मौजूदगी रहती तो यह कार्य और तेजी से संचालित होता। हालांकि महापौर सहित एमआईसी सदस्य नगरनिगम आयुक्त की कार्यप्रणाली से बहुत खफा हैं। पिछले मंगलवार को ही महापौर अलसुबह पीएचई पानी की टंकी के पास नागरिकों को गंदा पानी और कम दबाव से जलप्रदाय की शिकायत को लेकर बैठ गये थे।

लेकिन कॉल करने के बाद भी निगम आयुक्त वहां नहीं पहुंचे थे। अन्य अधिकारियों ने भी वहां पर आना मुनासिब नहीं समझा था। ऐसे में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के तालमेल नहीं होने के कारण शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें ; नहीं चाहिये मेट्रो, रोपवे-हमें तो जीने के लिये पानी ही मयस्सर करवा दीजिये

Next Post

अर्जुन के बाण : नहीं चाहिये मेट्रो, रोपवे-हमें तो जीने के लिये पानी ही मयस्सर करवा दीजिये

Mon Nov 4 , 2024
अर्जुन सिंह चंदेल मध्यप्रदेश के 8 करोड़ नागरिकों की आशाओं के केन्द्र बिंदु यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मोहन जी यादव सत्ता के सिंहासन पर सत्तारूढ़ हुए आपको लगभग 320 दिन पूर्ण हो चुके हैं। अर्थात कार्यकाल के 1825 दिनों में से लगभग 20 प्रतिशत पूर्ण होने को है। आपकी अहर्निश कार्यक्षमता […]