उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उज्जैन-जावरा मार्ग पर चकरावदा टोल नाके पर रविवार रात करीब 8.30 बजे चकरावदा टोल नाके पर कार-चालकों और टोलकर्मियों के बीच विवाद हो गया। कुछ लोग टोल कार्यालय के अंदर घुस गए और तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच की बात कही है।
पुलिस ने बताया टोलनाके के कर्मचारी जितेंद्र राजपूत ने शिकायती आवेदन दिया है जिसमें उसने बताया कि उज्जैन-जावरा टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी टोल टेक्स कलेक शन का काम करती है। टोल टेक्स कलेक्शन के लिए जितेंद्र की रात को ड्यूटी थी। इस दौरान अपनी कार लेकर अभिषे कुमावत बिना टोल दिए गाडी निकालना चाहता था।
जब उससे गाड़ी नंबर पूछा तो उसने देख लेने की धमकी दी। इसके बाद वह उतरा और टोल कार्यालय के अंदर आकर उसके साथी और उसने मारपीट शुरू कर दी। इधर अभिषेक ने थाना भैरवगढ़ पर शिकायती आवेदन देकर टोल कर्मचारियों पर अभद्रता,गाली गलोज और मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच की बात की है।
भाईदूज मनाकर लौट रहे युवक को डंपर ने रौंदा, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। साहिबखेड़ी के समीप बाइक सवार युवक को रविवार रात डंपर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया ग्राम झिरनिया निवासी जितेंद्र पिता कैलाश उम्र 20 साल रविवार को भाइदूज मनाने के लिए शाजापुर निवासी अपनी बहन के घर गया था। शाम के समय वह अपनी बाइक से घर के लिए वापस लौट रहा था। इसी दौरान रात के समय साहिबखेड़ी और गुनई खालसा के बीच डंपर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और गंभीर घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।