महाकाल मंदिर के अतिथि निवास में रूम-हॉल के नए रेट तय

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास के रूम्स और हॉल्स को रेनोवेट कर फाइव स्टार होटल जैसा लुक दिया गया है। एयर कंडीशनर, नया फर्नीचर लगाया गया है। इसके नये रेट भी मंदिर समिति ने तय कर दिये हैं।

यह अतिथि निवास हरसिद्धि माता मंदिर के पास है। दूसरा- श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास निशुल्क अन्न क्षेत्र के पास है। दोनों ही भक्त निवास का संचालन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति संचालित करती है। एसी रूम्स – हॉल, नॉन एसी रूम्स का नया किराया मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में तय होने के बाद 18 अक्टूबर से लागू हो चुका है।

पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास का निर्माण 2003 – 2004 में कराया गया था। 6 महीने पहले इसके रेनोवेशन का काम शुरू हुआ। शुरुआत में अतिथि निवास की ऊपरी मंजिल से रेनोवेशन का वर्क शुरू हुआ था। सितंबर में भगवान महाकाल की राजसी सवारी निकलने के बाद नीचे फ्लोर पर काम शुरू किया गया था।
मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास में थोड़ा-बहुत ही काम बाकी है। हालांकि, इस अतिथि निवास और श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास का किराया मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में तय होने के बाद लागू किया गया है।

ऑफलाइन होती है बुकिंग

पंडित सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास और श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास में ठहरने के लिए ऑफलाइन बुकिंग करना पड़ती है। ऑनलाइन बुकिंग को कोविड में बंद कर दिया गया था, तब से यह बंद ही है। चेक आउट और चेक इन का समय दोपहर 12 बजे का होता है। बुकिंग करने के दौरान श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड दिखाना जरूरी होता है।

यह है नये रेट

पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास
यहां 16 एसी रूम्स हैं। दो, तीन और चार बेड के रूम हैं। नॉन एसी में 7 रूम दो बेड और 2 रूम 4 बेड के हैं। 8 बेड के 3 हॉल हैं, सभी एसी हैं।
दो बेड एसी रूम – 1250 रुपए
तीन बेड एसी रूम -1700 रुपए
चार बेड एसी रूम – 2000 रुपए
सात बेड एसी हॉल – 2700 रुपए
आठ बेड एसी हॉल – 3000 रुपए
दस बेड एसी हॉल – 3500 रुपए
(एक दिन का किराया)

श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास

इस अतिथि निवास में 9 रूम हैं। सभी एसी हैं। दो बेड, तीन बेड और छह बेड के रूम शामिल हैं।
दो बेड -1250 रुपए
तीन बेड – 2000 रुपए
छह बेड – 2500 रुपए
(एक दिन का किराया)

Next Post

चकरावदा टोल-नाके पर विवाद के बाद तोडफ़ोड़, दोनों पक्षों ने थाने पर आवेदन दिया

Mon Nov 4 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उज्जैन-जावरा मार्ग पर चकरावदा टोल नाके पर रविवार रात करीब 8.30 बजे चकरावदा टोल नाके पर कार-चालकों और टोलकर्मियों के बीच विवाद हो गया। कुछ लोग टोल कार्यालय के अंदर घुस गए और तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच की […]