क्रिस्टल कंपनी का सुरक्षाकर्मी भस्मारती के लिए श्रद्धालुुओं को ले जाते पकड़ाया

मंदिर प्रशासक ने अचानक निरीक्षण कर चैक किया तो मामला खुला, कार्रवाई के निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात क्रिस्टल कंपनी का सुरक्षाकर्मी सोमवार को दो दर्शनार्थियों को भस्मारती दर्शन के प्रयास में पकड़ा गया है। उसे पुलिस के हवाले किया गया है और कंपनी को उसकी सेवाएं समाप्त करने के लिये कहा गया है।

सोमवार की सुबह भस्म आरती में महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने औचक निरीक्षण किया तो पूरा मामला सामने आये। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी दो दर्शनार्थियों को भस्म आरती में ले जाता हुआ पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। महाकाल मंदिर में मंदिर समिति लगातार निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारी अभी भी भक्तों के साथ ठगी और मंदिर के नियमों को तोडऩे के काम कर रहे है।

सोमवार अल सुबह भस्म आरती के दौरान मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने औचक निरिक्षण किया। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा देने वाली कम्पनी क्रिस्टल का कर्मचारी लव शंख द्वार से दो श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश दिलाने के लिए मंदिर परिसर में ले आया। इस दौरान प्रशासक ने चैकिंग की तो दोनों दर्शनार्थियों को बिना परमिशन के पकड़ लिया। प्रशासक ने तत्काल कर्मचारी लव को महाकाल चौकी हवाले कर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए क्रिस्टल कम्पनी को आदेश किया है।

Next Post

जल संकट : जला हुआ ट्रांसफार्मर उज्जैन में सुधर रहा है या मेघनगर से आ रहा है?

Mon Nov 4 , 2024
नया ट्रांसफार्मर मेघनगर से मंगाये जाने और उज्जैन के वर्कशॉप में ही सुधरवाने को लेकर दो बयान सामने आये हैं। ऐसे में मंगलवार को भी जल प्रदाय की संभावना नगण्य है।