खाली बाल्टी लेकर पहुंचे कांग्रेसियों ने महापौर से मांगा पानी

महापौर निवास घेराव के दौरान एक भी अधिकारी नहीं रहा मौजूद

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में व्याप्त जलसंकट और गंदे बदबूदार पानी को लेकर मंगलवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने महापौर बंगले का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए हाथों में पानी की खाली बाल्टियां और खाली बर्तन लेकर कांग्रेसियों ने उग्र प्रदर्शन किया। महापौर पानी दो, पानी दो का नारा लगाते हुए हाथों में महापौर होश में आओ, गंदे पानी से शहर को मुक्ति दिलाओ’’, प्यासा शहर करे पुकार, नींद से जागो महापौर’, जैसे नारों की तख्तियां लहराईं। लेकिन इस दौरान महापौर के साथ एक भी नगरनिगम या पीएचई का अधिकारी उनके साथ मौजूद नहीं रहा।

करीब 12 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महापौर मुकेट टटवाल के निवास का घेराव किया। श्री भाटी का कहना था कि शहर में व्याप्त जल संकट और गंदे पानी की समस्या को तुरंत दूर किया जाये। मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे उनके गृह नगर में जनता को शुद्ध पानी मिल सके। नेता प्रति पक्ष रवि राय ने ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रतिदिन शहर में संपूर्ण प्रेशर से स्वच्छ पेयजल प्रदान करने की मांग की, साथ ही कहा कि महापौर जलसंकट को देखते हुए मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाएं।

एक भी अधिकारी जवाब देने के लिये नहीं रहा मौजूद

ज्ञापन लेने स्वयं आए महापौर मुकेश टटवाल से रवि राय ने ज्ञापन का वाचन करते हुए सवाल जवाब किये। लेकिन उनके प्रश्नों और पेयजल समस्या को दूर करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की क्या तैयारी है, जवाब देने के लिये कोई भी मौजूद नहीं था। रवि राय ने महापौर से कहा कि उज्जैन शहर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गणों की ओर से अनुरोध करते हुए कहा कि शहर में लगातार नागरिकों को जलसंकट का सामान करना पड़ रहा है।

गर्मियों में भी एक दिन छोड़ कर जलप्रदाय किया गया था जबकि वर्तमान में गंभीर डेम अपनी पूर्ण क्षमता से भरा हुआ है। इसके पश्चात भी निगम पीएचई के कर्मचारी प्रतिदिन जलप्रदाय पूर्ण क्षमता से नहीं कर पा रहे हैं। ट्रीटमेंट प्लांट के जो भी संयंत्र खराब हैं, उन्हें दुरुस्त करवाने से संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं और उसके कारण शहर की टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भर पा रही हैं।

पक्ष विपक्ष के पार्षद गण, शहर के नागरिक स्वच्छ जल पर्याप्त प्रेशर से देने की मांग कर रहे है एवं समाचार पत्रों में प्रतिदिन समाचार प्रसारित हो रहा है, उसके बाद भी आप और प्रभारी सदस्य शहर की जनता को प्रतिदिन स्वच्छ जल प्रदाय नहीं करवा पा रहें हैं। शहर कांग्रेस एवं नगर के नागरिकों को यह प्रतीत हो रहा है कि आप नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों से नियंत्रण खो चुके हैं। शहर कांग्रेस कमेटी ने महापौर से अनुरोध किया कि शीघ्रता से मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलायें और जलप्रदाय की समस्या के संदर्भ में आवश्यक कदम उठाएं।

महापौर ने आश्वस्त किया कि जलप्रदाय की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे और जो भी बन पड़ेगा करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम के खिलाफ भी विरोध प्रकट किया गया कि वह किसी का फोन नहीं उठाते और वर्तमान में शहर में व्याप्त समस्याओं को छोडक़र के विदेश यात्रा पर गए, किसने उन्हें परमिशन दी।

प्रदर्शन में अजीत सिंह ठाकुर, पार्षद गण राजेंद्र वशिष्ठ, गब्बर कुवाल, छोटेलाल मंडलोई, चैन सिंह चौधरी, कुलदीप जाट, परमानन्द मालवीय, सपना सांखला, प्रेमलता रामी, फिरोज पठान, अनवर नागोरी, सोनिया ठाकुर, अभिषेक शर्मा, रमेश परिहार, श्रवन शर्मा, वीरेन्द्र गोसर, मुजीब सुपारी, हेमंत गोमे, दारा सिंह राणा, श्याम जटिया, चुन्नी लाल धैर्य, ललित मीणा सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।

अपर आयुक्त की ली क्लास

महापौर निवास के बाहर प्रदर्शन के बाद जब कांग्रेसी चले गये तो महापौर मुकेश टटवाल अपने एमआईसी सदस्यों के साथ निवास स्थित कार्यालय पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने नगरनिगम के अपर आयुक्त पवनसिंह को फोन पर चेतावनी भरे लहजे में प्रदर्शन के दौरान उपस्थित नहीं रहने पर गहरी नाराजगी प्रकट की। साथ ही उन्होंने निगम आयुक्त किस अधिकारी को प्रभार सौंपकर गये हैं, इसकी भी जानकारी प्राप्त की।

Next Post

महाकाल मंदिर : प्रोटोकाल कार्यालय अब महाकाल लोक में शिफ्ट

Tue Nov 5 , 2024
प्रोटोकाल पर्ची के बिना नहीं मिलेगा नंदी हाल में प्रवेश, भीड़ को देखकर सख्ती शुरू उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में दीपावली के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन वीआईपी व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। मंदिर का प्रोटोकाल कार्यालय मानसरोवर से बदलकर महाकाल लोक के कंट्रोल रूम भवन […]
प्रोटोकाल शिखर दर्शन ग्राउंड पर अगर बड़ी एलईडी लगा दी जाये तो बिना अनुमति के भी सैकड़ों लोग यहां से सहजतापूर्वक भस्मारती दर्शन कर सकते हैं।