उज्जैन से ढोढर जाकर लापता हुए युवक का शव परवलिया के पास कुए में मिला

उज्जैन, अग्निपथ। दोस्तों के साथ उज्जैन से ढोढर गए लोकेश पिता पिता भवंरलाल तंबोलिया की बुधवार दोपहरं पुलिस ने परवलिया के समीप कुंए से लाश बरामद की। पुलिस पिछले पांच दिनों से लोकेश की तलाश कर रही थी। 1 नवंबर को स्थानीय दुकान संचालक से विवाद और मारपीट के बाद से वह लापता था।

जिस कुंए से उसका शव मिला है उसी के करीब 100 मीटर दूरी पर विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले में ढोढर के कुछ युवकों को मारपीट और बलवे के आरोप में गिरफ्तार किया था। लोकेश का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय लोकेश अपने भाई रोहित सहित सात दोस्तों के साथ ढोढर गया था। यहां एक दुकान पर लोकेश ने सिगरेट खरीदी। दुकान संचालक ने 10 रुपए की सिगरेट के 15 रुपए मांगे। इस पर विवाद हो गया था। इसके बाद उज्जैन के सभी युवक ढाबे पर खाना खाने चले गए।

इधर दुकान संचालक युवक तीन-चार बाइक से हथियार सहित बदमाशों को लेकर को लेकर आया और उज्जैन के युवकों पर हमला कर दिया। सभी अपनी जान बचाकर भागे लेकिन लोकेश पीछे रह गया। इसके बाद से ही लोकेश लापता था।

एसपी अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर जांच शुरू की थी। बुधवार दोपहर पुलिस को एक युवक का शव परवलिया के पास कुंए में होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव बरामद कर शिनाख्त कराई तो वह शव की लोकेश के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मृतक लोकेश पिता भवंर लाल तंबोलिया चिमनगंज मंडी थाना के गली नंबर-5 का रहने वाला था। 1 नवंबर को वह अपने भाई रोहित तंबोलिया, दोस्त आनंद उर्फ अभिषेक, रोहित कुमार, लखन, गोलू, गट्टू, कार्तिक और सौरभ के साथ उज्जैन से सांवलियाजी जाने के लिए निकले थे। उसी रात वह लोग रतलाम जिले के जावरा-नीमच फोरलेन स्थित बांछड़ा डेरे के परवलिया स्थित ढाबे पर रूके थे।लोकेश और सौमिक के अलावा सभी साथी डेरे में घूमने चले गए। लोकेश ने रोड़ किनारे स्थित यश चौहान के किराना दुकान से सिगरेट ली थी। यहीं महंगी सिगरेट बेचने की बात पर विवाद हुआ था।

ड्रोन के सहारे खोजा लोकेश का शव

पुलिस ने पिछले 48 घंटे में क्षेत्र के आसपास 100 से अधिक कुंओं और पूरें गांव में सर्चिंग की। बुधवार को पुलिस ने वाटर प्रूफ ड्रोन का सहारा लिया। कुंए में वाटर ड्रोन डालकर सर्चिंग की।शाम होते-होते पुलिस को विवाद वाले स्थान से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुंए में लोकेश का शव मिला। पुलिस ने शव को निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा।

सीएम के गृह नगर का युवक

लोकेश सीएम डॉ.मोहन यादव के गृह जिले एवं नगर का रहने वाला था। उसके लापता होने के बाद एसपी पर उसे ढूंढने का दबाव था। एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद एसपी कुमार, एएसपी राकेश खाखा सहित पुलिस अधिकारियों ने स्वयं घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू की थी। जिस दुकान पर विवाद हुआ था वह दुकान अतिक्रमण में आ रही थी। अतिक्रमण के चलते एसपी के निर्देश के बाद नगर निगम ने दुकान को भी हटा दिया।

Next Post

उज्जैन में भी दिवाली की रात जमकर हुआ प्रदूषण

Thu Nov 7 , 2024
मामला एनजीटी पहुंचा, कलेक्टर को देना होगा जबाव, सरकार के खिलाफ लगी याचिका उज्जैन, अग्निपथ। दीवाली की रात  शहर में फोड़े गये पटाखों के कारण शहर की हवा काफी जहरीली हो गई थी। इसका कारण शहर में चलाये गये विभिन्न पटाखे थे। इस रात शहर में एक्यूआई (एअर क्वालिटी इंडेक्स) […]