राज्यस्तरीय शालेय मलखंब स्पर्धा में विवाद

6 की जगह 4 खिलाडिय़ों के खेलने के नियम का विरोध, 10 घंटे देरी से शुरू हुआ खेल

उज्जैन, अग्निपथ। राज्यस्तरीय शालेय मलखंब स्पर्धा में नए नियमों को लेकर खिलाडिय़ों ने बहिष्कार कर दिया था। शहर में राज्यस्तरीय शालेय मलखंब स्पर्धा पहले दिन तय समय से 10 घंटे बाद शुरू हो सकी। बुधवार को सुबह स्पर्धा शुरू होना थी, लेकिन आयोजकों ने 6 खिलाडिय़ों के ग्रुप की बजाय 4 खिलाडिय़ों को खिलाने के नियम बताएं। जिसका संभागों से आए खिलाडिय़ों ने विरोध किया और खेलने से इंकार कर दिया।

मध्य प्रदेश मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गहलोत ने बताया कि शाम करीब 6 बजे 4 की बजाय 6 खिलाडिय़ों को स्पर्धा में शामिल करने की सहमति बनने के बाद मलखंब स्पर्धा प्रारंभ हुई। उज्जैन में 68वीं राज्यस्तरीय शालेय जिम्नास्टिक और मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल करा रहा है। 5 नवंबर को स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। बुधवार से 14, 17, 19 वर्ष की मलखंभ प्रतियोगिता लोकमान्य तिलक विद्यालय होनी है।

नियमों को लेकर विवाद की स्थिति

पहले ही दिन सुबह संभागों से आए खिलाड़ी गमलखंब स्पर्धा के लिए लोकमान्य तिलक स्कूल पहुंचे। यहां खिलाडिय़ों को नियमों की जानकारी दी। शिक्षा विभाग की इस स्पर्धा में चार खिलाडिय़ों को ही खेलने की अनुमति होगी। इस नियम का खिलाडिय़ों ने विरोध किया क्योंकि अब तक मलखंब की प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 6 खिलाडिय़ों को ग्रुप में खिलाया जाता है।

यहां भी विभिन्न संभागों से 6-6 खिलाडिय़ों का दल पहुंचा है। जब अधिकारियों को अवगत कराया गया तो उन्होंने सीएफआई के नियमों का हवाला दे दिया। इन नियमों को लेकर नाराज खिलाडिय़ों ने स्पर्धा में भाग लेने से इंकार करते हुए बहिष्कार कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा था कि हम मलखंभ कोच से बात कर रहे हैं। सीएफआई के नियमों के तहत ही चार खिलाडिय़ों को खेलने की अनुमति दी है। जबकि खिलाड़ी 6 के ग्रुप में खेलना चाह रहे हैं। सीएफआई के नियमों से ही राष्ट्रीय स्पर्धा होना है।

विवाद की सूचना मिलने के बाद मध्यप्रदेश मलखंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत भी लोकमान्य तिलक विद्यालय पहुंच गए। गेहलोत ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से हमने पहले ही 6 खिलाडिय़ों के शामिल करने का प्रपोजल दिया था। संभाग स्तर पर आयोजित हुई स्पर्धा में छह खिलाडिय़ों को ही खेल में शामिल किया है। नए नियम से बच्चों का नुकसान होगा।

जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब के प्रारंभिक मुकाबले हुए

6 नवम्बर को 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले शा. उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र.2 परिसर स्थित जिम्नाशियम हॉल में खेले गए। राष्ट्रीय निर्णायक संजय जौहरी के अनुसार 6 नवम्बर को प्रात: कालीन सत्र में जिम्नाटिस्क प्रतियोगिता अन्तर्गत 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के बालकों के पेरेलल बार एवं पॉमेल्ड हॉर्स के मुकाबले हुए, बालिकाओं के वॉल्टिंग टेबल एवं फ्लोर एक्सरसाईस के मुकाबले हुए।

सायंकालीन सत्र में 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के बालकों के फ्लोर एक्सरसाईस एवं होरिजेंटल बार के मुकाबले खेले जा रहे हैं । जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में निर्णायक नरेन्द्र श्रीवास्तव, सत्यनारायण पंवार, अशोक रजक, अविनाश श्रीवास एवं विजय झाला, राकेश खींची, जितेन्द्र शर्मा, डॉ. आयुश त्रिवेदी, मुकेश जाधव एवं आकाश सोनी थे। बालिका वर्ग में निर्णायक हार्दिका सिंह, सुश्री उमा शर्मा एवं सुश्री सुमायला खान रही।

Next Post

उज्जैन से ढोढर जाकर लापता हुए युवक का शव परवलिया के पास कुए में मिला

Wed Nov 6 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। दोस्तों के साथ उज्जैन से ढोढर गए लोकेश पिता पिता भवंरलाल तंबोलिया की बुधवार दोपहरं पुलिस ने परवलिया के समीप कुंए से लाश बरामद की। पुलिस पिछले पांच दिनों से लोकेश की तलाश कर रही थी। 1 नवंबर को स्थानीय दुकान संचालक से विवाद और मारपीट के बाद […]