अस्पताल तो चरक भवन में पहुँचा दिया लेकिन अब तक पुलिस चौकी शिफ्ट नहीं की

पुलिसकर्मी कार्य करने के लिये बड़े कमरे की कर रहे डिमांड, डेढ़ माह में दो बार पत्र लिख चुके

उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल की जगह मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा, जिसको लेकर यहां का सारा सामान चरक अस्पताल शिफ्ट हो चुका है। ऐसे में पूरा जिला अस्पताल खाली पड़ा हुआ है। नियमानुसार पुलिस चौकी को भी चरक अस्पताल में शिफ्ट होना था। लेकिन नहीं हो पाया। इसका कारण चरक अस्पताल में बड़ा कमरा आवंटित नहीं होना सामने आया है।

चरक अस्पताल में पुलिस चौकी शिफ्ट करने के लिये सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर चार बार पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन डेढ़ माह शिफ्टिंग के बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस चौकी वहां पर स्थापित नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारी श्री पाल चरक अस्पताल में बड़े कमरे की मांग कर रहे हैं।

उनको 15 बॉय 15 का हॉल चाहिये। जहां पर पंचनामा बनाने के साथ साथ सोने के लिये पलंग भी लगने की जगह होना चाहिये। साथ ही यहां पर मृतकों के परिजनों के बैठने के लिये जगह भी हो। पुलिस चौकी के हिसाब से उनको चरक अस्पताल के 8 बॉय 10 के कमरे छोटे पड़ रहे हैं। ज्ञात रहे कि पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी तीन

सोलर ऊर्जा पैनल को माधव नगर शिफ्ट करें

जिला अस्पताल के खाली होने के बाद यहां पर लगा सोलर पैनल अनुपयोगी पड़ा हुआ है। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने ऋषि नगर स्थित ऊर्जा विकास निगम को पत्र लिखकर सोलर पैन को माधव नगर अस्पताल लगाने के लिये पत्र भी लिखे, लेकिन अभी तक इसको माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। साथ ही बैंक ऑफ अकाउंट नंबर भी प्रेषित करने को कहा है, ताकि ईभुगतान किया जा सके।शिफ्टोंं में अपनी ड्यूटी बजाते हैं। यही हाल माधव नगर अस्पताल का भी है। यहां पर भी पुलिस चौकी अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है।

इनका कहना
टीएल बैठक में पुलिस चौकी का मुद्दा उठा था। पुलिस चौकी को शीघ्र शिफ्ट कर दिया जायेगा।
– डॉ. अजय दिवाकर, सिविल सर्जन

Next Post

एमआईसी की बैठक का दक्षिण के 4 सदस्यों ने किया बहिष्कार

Thu Nov 7 , 2024
बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री ने कहा- मशीनरी पुरानी, एक घंटा नहीं पिला सकते पानी उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार को एमआईसी की बैठक नगरनिगम सभागृह में आयोजित हुई। इसमें शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर बातचीत और हंगामा हुआ। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 10 एमआईसी सदस्यों में से […]
नगर निगम