राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह समारोह पूर्वक संपन्न

उज्जैन, अग्निपथ। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा उज्जयिनी में आयोजित तीन दिवसीय शालेय कालिदास समारोह का 7 नवम्बर को समारोह पूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम के अंत में श्लोक पाठ, चित्रांकन एवं नृत्य नाटिका के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

अतिथि भाजपा उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह सोलंकी थे। सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गंधे थे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सुश्री रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, सहायक संचालक सुश्री हिमानी लोदवाल, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी एवं योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव भी मंचासीन थे।

शा. आदर्श संस्कृत उ.मा.वि. मोहन नगर के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। सरस्वती वंदना श्रीमती शैफाली चतुर्वेदी ने प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में हुई प्रस्तुतियों में से श्रेष्ठ प्रस्तुति अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग की भोपाल संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग की सागर संभाग की नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया गया।

अतिथियों का स्मृति चिन्ह, उत्तरीय वस्त्र एवं माला से स्वागत किया गया। संचालन पद्मजा रघुवंशी एवं डॉ. मनोज द्विवेदी ने किया तथा आभार गिरीश तिवारी ने माना।

राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह के परिणाम

  • श्लोक पाठ प्रतियोगिता अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में प्रथम- भावना मालवीय उज्जैन संभाग, द्वितीय- रोहित द्विवेदी, शहडोल संभाग, तृतीय- हंसराज निनामा इन्दौर संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम- वेदिका कहार, उज्जैन संभाग, द्वितीय- प्रिन्सी विश्वकर्मा, भोपाल संभाग, तृतीय- कृति शुक्ला, जबलपुर संभाग रहे।
  • चित्रांकन प्रतियोगिता अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में प्रथम- दिशा शर्मा, भोपाल संभाग, द्वितीय- खुशी केमकर, उज्जैन संभाग, तृतीय- आपशा अंसारी, उज्जैन संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम- सौम्या वाडिया, उज्जैन संभाग, द्वितीय- काजल ओझा, ग्वालियर संभाग, तृतीय- राजीव मिश्रा, रीवा संभाग रहे।
  • समूह नृत्य नाटिका प्रतियोगिता अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में प्रथम- भोपाल संभाग, द्वितीय- उज्जैन संभाग, तृतीय- जबलपुर संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम- सागर संभाग, द्वितीय- उज्जैन संभाग, तृतीय- जबलपुर संभाग रहे।

कालिदास समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय, 12 से 18 तक आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। 66 वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह आगामी 12 से 18 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो गई है।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 10 नवम्बर को प्रात: 8 बजे वाघार्चन किया जाएगा। इसके पश्चात 11 नवम्बर को प्रात: 9 बजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात कालिदास अकादमी में शाम 7 बजे नान्दी-भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आगामी 12 नवम्बर को समारोह की शुभारंभ विधि शाम 4 बजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रस्तुत किए जायेंगे।

  • 13 नवम्बर को प्रात: 10 बजे महाकवि कालिदास के साहित्य में पंच महाभूत विमर्श पर आधारित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का प्रथम सत्र, दोपहर 2 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी और शाम 5 बजे पंडित सूर्यनारायण व्यास व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शाम 7 बजे शास्त्रधर्मी शैली पर आधारित तथा पारम्परिक शैली से अनुप्रेरित नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
  • 14 नवम्बर को प्रात: 10 बजे राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का द्वितीय सत्र, दोपहर 2 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत संगोष्ठी का द्वितीय सत्र, शाम 5 बजे व्याख्यान माला कुटुम्ब व्यवस्था का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 7 बजे हिन्दी नाटक वसन्त सेना का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
  • 15 नवम्बर को प्रात: 10 बजे राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का तृतीय सत्र, दोपहर 2 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत संगोष्ठी का तृतीय सत्र, शाम 5 बजे व्याख्यान माला- कालिदास का पर्यावरण चिंतन, इसके पश्चात शाम 7 बजे लोक गायन और नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम् की प्रस्तुति दी जाएगी।
  • 16 नवम्बर को प्रात: 10 बजे संस्कृत कवि समवाय का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे अन्तर्विश्वविद्यालयीन संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 7 बजे लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
  • 17 नवम्बर को प्रात: 10 बजे अन्तर महाविद्यालयीन कालिदास काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 02 बजे अन्तर महाविद्यालयीन हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
  • 18 नवम्बर को समारोह का समापन कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे से किया जाएगा। इसके बाद शाम 07 बजे शास्त्रीय शैली में वादन का आयोजन किया जाएगा।

Next Post

भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन का अभिषेक, 8 को मनेगी जयंती

Thu Nov 7 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन का जयंती समारोह शुक्रवार को शहर में धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह के एक दिन पहले गुरुवार को निजातपुरा की राय समाज स्थित मंदिर में भगवान सहस्त्रबाहू का पूजन-अभिषेक व श्रृंगार किया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी के सदस्य सहित समाजजन मौजूद थे। शुक्रवार सुबह […]