ग्राण्ड होटल में स्टैण्डअप मीटिंंग में वार्ड नोडलों से चर्चा कर वार्ड क्र. 23 एवं 20 की सफाई का किया गया निरीक्षण
उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार को ग्रांड होटल पर प्रतिदिन होने वाली स्टैंडअप मीटिंग में महापौर मुकेश टटवाल द्वारा पहुंचकर वार्ड नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वार्ड नोडल अधिकारियों से कहा कि आप सभी प्रतिदिन अपने-अपने निर्धारित वार्डों में पहुंचकर की जा रही सफाई व्यवस्था को देखते हो। आप सभी का मुख्य उद्देश्य यही होना चाहिए कि गली, मोहल्ले साफ एवं स्वच्छ रहें तथा शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता बनी रहे।
स्टैंडअप मीटिंग के पश्चात महापौर टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 23 एवं वार्ड क्रमांक 20 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सफाई मित्रों से कार्य के सम्बंध में चर्चा की तथा कहा कि शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर कहीं भी कचरा का ढेर ना हो, खुले प्लाटों पर कचरा ना पड़ा हो यह सुनिश्चित किया जाए। खुले प्लाटों को शेड अथवा ग्रीन नेट से कवर किये जाने हेतु प्लाट मलिकों को पत्र जारी किये जाए।
महापौर टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 20 एवं 23 अंतर्गत कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, नमक मंडी, लखेरवाड़ी, गजलक्ष्मी मंदिर की गली, तेलीवाड़ा, मुसद्दीपुरा इत्यादि स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि लाइट की डीपी के पास खुले स्थानों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ऐसे स्थान पर कचरे का ढेर ना लगे, सफाई मित्रों द्वारा सफाई के दौरान तत्काल कचरे के ढेर को उठा लिया जाएं ताकि कोई भी यहां कचरा ना डाले।
कलालसेरी क्षेत्र में पशु पालक अंकित द्वारा अपने पशुओं को खुले में छोडऩे के कारण क्षेत्र में अत्याधिक गंदगी फैली हुई थी, जिस में महापौर द्वारा तत्काल सम्बंधित पर जुर्माना किये जाने हेतु निर्देश दिए। प्राप्त निर्देश के क्रम में सम्बधित पर 12000 रु. का जुर्माना किया गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य उपस्थित रहे।