पोलायकलां, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम उमरसिंगी में 70 बीघा शासकीय जमीन से प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाकर कब्जा लिया। जमीन पर सीमांकन के लिए नाली खुदाई के सरपंच के अनुरोध को पूरा करने के तहसीलदार ने आश्वासन दिया है।
ग्राम पंचायत मोरटा केवडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरसिंगी में शासकीय भूमि पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। उसके तहत शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी अर्चना कुमारी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पोलायकलां तहसीलदार सोनम शर्मा, अवंतीपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी, चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल, राजस्व निरीक्षक गौतम शर्मा, हल्का पटवारी ओमप्रकाश पाटीदार, सरपंच रंगलाल दांगी दलबल के साथ ग्राम उमरसिंगी पहुंचे।
प्रशासन ने 70 बीघा शासकीय भूमि को चिह्नांकित कर अतिक्रमण मुक्त कराया।सरपंच रंगलाल दांगी के द्वारा तहसीलदार को पूरी भूमि पर जेसीबी मशीन से नाली खुदाई के लिए आग्रह किया गया जिसको पोलायकला तहसीलदार ने स्वीकार करते हुए संसाधन उपलब्ध कराकर खुदाई का आश्वासन दया गया।