बडऩगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की कवायद
बडऩगर, अग्निपथ। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नगर पालिका पदाधिकारी व कर्मचारी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मी को नगद पुरस्कार के अलावा जीवनसाथी के साथ अयोध्या की यात्रा भी कराई जाएगी।
स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या व उपाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग सभापति अनिता वर्मा बैठक ली गई। जिसमें स्वच्छता को एक अभियान का रूप देने व सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस दौरान नपा उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने घोषणा की कि स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि के साथ ही कर्मचारी को पति-पत्नी सहित अयोध्या यात्रा भी वे करवाएंगी।
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कौल, उपयंत्री विनोद पोरवाल, स्वच्छता विभाग कर्मचारी सुरेशसिंह कुशवाह, कुंदन गोसर भी उपस्थित थे।
यह होगी कवायद
सभी निर्णय को अमल में लाने के लिए सभी संबंधितों से जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने तथा नगर की जनता से भी अभियान में सहयोग की अपील की गई। नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की कवायद के तहत नगर को तीन झोन में विभाजित करने, हर तीन माह में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व हर हफ्ते विभाग की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया। कार्य का आंकलन हर छह माह में किया जाएग। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कभी भी अधिकारी-जनप्रतिनिधि औचक निरीक्षण भी करेंगे।