नाज है कलाल समाज पर, कुल की बेटी विश्व में नाम रोशन करेगी-शैलेषानंद गिरी

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह में विधायक अनिल जैन ने की धर्मशाला निर्माण में सहयोग की घोषणा

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के वंशज कलाल समाज पर हमे नाज है जो बेटियों की प्रगति की राह में प्रदर्शक है। इसी का परिणाम है कि कुल की बेटी ने देश में समाज को गौरवान्व्ति किया है और अब विश्व में देश का नाम रोशन करने वाली है।

यह बात भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह में मुख्य सारस्वत अतिथि महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी श्री शैलेषानंद गिरी ने कही। उन्होंने मिस इंडिया चुनी गई कलाल समाज की बेटी निकिता पोरवाल के पिता अशोक पोरवाल एवं मां राजकुमार पोरवाल का कलाल राय समाज की ओर से सम्मान किया और स्मृति चिह्न भेंट किया।

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जयंती समारोह पंचायत कलाल राय समाज ने शाम को मनोरमा गार्डन में शुक्रवार 8 नवंबर को आयोजित किया था। सुबह राय समाज धर्मशाला में स्थित भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के मंदिर में महाआरती, अन्नकूट व धार्मिक आयोजन हुए। इसके बाद शाम चार बजे नगर में चल समारोह निकाला गया। शाम 7 बजे से मनोरमा गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

चलसमारोह में शामिल समाज की महिलाएं।
चलसमारोह में शामिल समाज की महिलाएं।

कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि प्रसिद्ध ज्योतिर्विद एवं मित्रवृंदा धाम के प्रमुख गिरीश जी शर्मा बालक ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वे कार्तवीर्य की संतान थे और उनके नाम का प्रताप यह है कि आज कोई व्यक्ति मार्ग से भटक जाये या फिर घर से नाराज होकर कहीं चला जाये तो परिजन भगवान सहस्त्रबाहु के नाममंत्रों का जाप कर उस भटके हुए व्यक्ति को चंद दिनों में ही घर वापसी करा सकते हैं।

धर्मशाला निर्माण में सहयोग का वादा

मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने समाजजनों को संबोधित करते हुए धर्मशाला निर्माण में सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उज्जैन का चहुंमुखी विकास हो रहा है। वे सभी के कल्याण के लिये संकल्पित हैं। हम सभी को उज्जैन का वैभव बढ़ाना है और स्वर्ग नगरी बनाना है। इसके लिए कुछ त्याग भी करना होगा। उन्होंने शहर की अंदरूनी सडक़ों के चौढ़ीकरण का हवाला देते हुए कहा कि निश्वित ही इसमें किसी के घर, दुकान प्रभावित होंगे, लेकिन शहर विकास के लिये हमें त्याग करना होगा। निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी समाजजनों को संबोधित करते हुए हरसंभव सहयोग का वादा किया।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र राय, महिला अध्यक्ष अमिता तिलक, महेश तिलक, लक्ष्मीनारायण राय, बाबूलाल तिलक, रमेश राय शिवालय, शैलेंद्र राय, हरिओम राय, धर्मेंद्र राय, प्रमोद राय, सौरभ राय, गणेश राय पुजारी मायापति, निर्मल राय, मनोज तिलक, अभिषेक चौकसे, रवि जायसवाल, मुकेश तिलक, विष्णु तिलक आदि समाजजनों ने किया। संचालन रोहित राय ने किया।

Next Post

महाकाल दर्शन के लिये नहीं जायेंगे उपराष्ट्रपति

Sat Nov 9 , 2024
12 को दोपहर 3.30 बजे अकादमी के भरत विशाला मंच पहुंचेंगे, राज्यपाल और सीएम भी साथ रहेंगे उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करने 12 नवंबर को आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भगवान महाकाल के दर्शन के लिये नहीं जायेंगे। उनके कार्यक्रम में यह परिवर्तन हुआ है। अभा […]
कालिदास समारोह