महाकाल दर्शन के लिये नहीं जायेंगे उपराष्ट्रपति

कालिदास समारोह

12 को दोपहर 3.30 बजे अकादमी के भरत विशाला मंच पहुंचेंगे, राज्यपाल और सीएम भी साथ रहेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करने 12 नवंबर को आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भगवान महाकाल के दर्शन के लिये नहीं जायेंगे। उनके कार्यक्रम में यह परिवर्तन हुआ है। अभा कालिदास समारोह का शुभारंभ करने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर साढ़े 3.30 बजे कालिदास अकादमी पहुंचेगें। उनके साथ राज्यपाल, सीएम, प्रभारी मंत्री और संस्कृति मंत्री भी रहेंगे।

66 वें अभा कालिदास समारोह का शुभारंभ 12 नवंबर देव प्रबोधिनी एकादशी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कालिदास संस्कृत अकादमी के भरत विशाला मंच से करेंगे। अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया कि अभी तक जो संभावित कार्यक्रम हमें प्राप्त हुआ है उसके अनुसार वे दोपहर साढ़े 3.३० बजे सीधे मंच पर पहुंचेंगे और समारोह का शुभारंभ करेंगे।

इसके बाद कलाकारों अलंकरण प्रदान करेंगे। अकादमी के प्रकाशनों का विमोचन होगा। शुभारंभ अवसर पर राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरी महाराज, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मौजूद रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में अनुमति पत्र पास से ही प्रवेश मिलेगा।

मंच से ही चित्र एवं मूर्तिकला का शुभारंभ होगा

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम में वे केवल समारोह का शुभारंभ करेंगे। पहले अकादमी परिसर में लगी महाकवि कालिदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राष्ट्रीय कालिदास चित्र एंव मूर्तिकला प्रदर्शनी का शुभारंभ भी उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में अकादमी द्वारा जोड़ा गया था। फिलहाल समय कम होने के कारण दोनों ही कार्यक्रमों को शामिल नही किया है।

उपराष्ट्रपति का निर्धारित कार्यक्रम

12 नवम्बर को दोपहर 2.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। इन्दौर से दोपहर 2.50 बजे उज्जैन के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। 3.20 बजे डीआरपी लाईन हेलीपेड पर आयेंगे। 3.25 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के लिए रवाना होंगे, 3.30 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर पहुंचेगे। शाम 4.10 बजे कालिदास अकादमी से हेलीपेड डीआरपी लाईन के लिए रवाना होंगे। आप इन्दौर एयरपोर्ट के लिए 04.20 बजे रवाना होंगे।

Next Post

अर्जुन के बाण : साँप का पोस्टमार्टम होता तो बेनकाव हो जाते चेहरे

Sat Nov 9 , 2024
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे महापौर जी ने उसकी अंत्येष्टि करने से मना कर दिया। नागदेवता की लाश देखने के बाद मामला तूल पकड़ चुका था, अधिकारी भी सकते में थे। आनन-फानन में इसकी जाँच कमेटी गठित कर दी गयी जिसमें नगर निगम उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री और संधारण उपखण्ड […]
अर्जुन के बाण