प्रदेश का बजट: पेट्रोल-डीजल, शराब पर न वैट घटेगा, न नया टैक्स लगेगा

भोपाल। सस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए प्रदेश बजट से आस लगाए बैठी जनता को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सरकार 2 मार्च को विधानसभा में जो बजट पेश करने जा रही है, उसमें पेट्रोलियम पदार्थों से वैट घटाने की घोषणा शामिल नहीं है। यानी पेट्रोल-डीजल पर सरकार अभी टैक्स नहीं घटा रही। न ही कोई नया टैक्स लगाएगी। शराब पर भी यही स्थिति रहेगी। बताया जा रहा है कि मई में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकार ऐसा कर रही है। इस बजट में सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों, चार लाख पेंशनर्स पर रहेगा।

साथ ही आत्मनिर्भर मप्र के सभी चार सेक्टरों को मजबूत करने के प्रावधान इसमें शामिल किए गए हैं। सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 का इंक्रीमेंट जुलाई 2021 के साथ देने की घोषणा बजट में होगी। इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकतम 25 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) की व्यवस्था कर दी गई है यानी नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार यदि डीए बढ़ाती है तो राज्य सरकार भी बढ़ा सकती है।

यह राशि करीब 4 से 5 हजार करोड़ रुपए के बीच होगी। अभी केंद्र के 17 प्रतिशत डीए के मुकाबले मप्र में 12 प्रतिशत ही डीए है। राज्य सरकार बकाया 5 प्रतिशत के साथ ही बढ़ा हुआ डीए भी दे सकती है। यह जरूर है कि जुलाई 2020 की वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) मिलने के बाद आगे तो वेतन बढ़ेगा, लेकिन पिछला एरियर न डीए का मिलेगा और न ही वेतनवृद्धि का। बजट की लगभग तैयारी हो गई है।

2 लाख 40 हजार करोड़ रु. तक का होगा बजट: इस बार बजट दो लाख 35 हजार करोड़ से दो लाख 40 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। यह पिछले साल के साइज की तुलना में सात से दस फीसदी तक बढऩे वाला है। बजट में मप्र में नौ नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा होगी। इसमें से छह केंद्र सरकार की मदद से और तीन मप्र खोलेगा। ये शिवपुरी, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, दमोह और सिवनी में होंगे। वर्ष 2003 से पहले 5 थे। इसके बाद आठ नए चालू हुए। अब नौ नए खुलेंगे।
गैस पीडि़त विधवा महिला की पेंशन फिर शुरू होगी: गैस पीडि़त विधवा महिला को एक हजार रुपए पेंशन देने की घोषणा बजट में हो सकती है। 2012-13 में 8 साल के लिए इसे केंद्र ने प्रारंभ किया था। फिर यह बंद हो गई। अब राज्य सरकार इसे शुरू करेगी।

आसपास विकास के लिए प्रोत्साहन पैकेज लाएंगे: बजट में नर्मदा एक्सप्रेस-वे और अटल प्रोग्रेस वे के रास्ते में इकोनॉमिक कॉरिडोर व इंडस्ट्रियल निवेश को बढ़ाने के लिए नए प्रावधानों का उल्लेख होगा। राज्य सरकार इसके लिए प्रोत्साहन पैकेज की बात कर सकती है।

Next Post

सूने घर से एक लाख का माल उड़ाया, संदिग्ध हिरासत में

Sun Feb 28 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक चौक में शादी में गए परिवार के सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। करीब एक लाख का माल चोरी होने के मामले में महाकाल पुलिस ने केस दर्ज कर रविवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक कार्तिक चौक निवासी रिजवान […]