राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में उज्जैन संभाग रहा ऑलराउंड चैम्पियन

उज्जैन, अग्निपथ। 9 नवम्बर को 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रगारंग समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र. 2 उज्जैन के परिसर समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। स्पर्धा में उज्जैन संभाग ऑलराउंड चैम्पियन रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा थे। विशेष अतिथि उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनधि महेन्द्रसिंह सोलंकी द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय, अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक एम.जी. सुपेकर, आर.एल.वर्मा. उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, एडीपीसी गिरीश तिवारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी पूरालाल शर्मा मंचासीन रहे। स्वागत उद्बोधन एवं प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने किया। अतिथियों द्वारा जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।

प्रचार प्रसार समिति के संयोजक संजय लालवानी एवं असीम पण्ड्या ने बताया कि जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व इन्दौर उप विजेता, 17 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व इन्दौर संभाग उपविजेता एवं 19 वर्ष आयुवर्ग में इन्दौर संभाग विजेता व उज्जैन संभाग उपविजेता रहा।

बालिका 14 वर्ष आयुवर्ग में इन्दौर संभाग विजेता व उज्जैन संभाग उप विजेता, 17 वर्ष इन्दौर संभाग विजेता व उज्जैन संभाग उपविजेता, 19 वर्ष आयुवर्ग में भोपाल संभाग विजेता व इन्दौर संभाग उपविजेता रहा।

इसी प्रकार मलखम्ब प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व भोपाल उप विजेता, 17 एवं 19 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व सागर संभाग उपविजेता रहा।

बालिका 14 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व ग्वालियर संभाग उप विजेता, 17 एवं 19 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व सागर संभाग उपविजेता रहा। ऑलराउंड चेम्पियनशिप में उज्जैन संभाग विजेता तथा इन्दौर संभाग उपविजेता रहा।संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया तथा आभार पुरालाल शर्मा ने माना।

Next Post

शाजापुर से  चोरी वाहन राजस्थान से बरामद, उज्जैन के दो आरोपी पकड़े

Sat Nov 9 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। शहर से मिनी ट्रक चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को राजस्थान से जप्त कर लिया है। दोनों आरोपी उज्जैन जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार फरियादी श्याम सौराष्ट्रीय निवासी हाट मैदान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई […]