शाजापुर, अग्निपथ। शहर से मिनी ट्रक चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को राजस्थान से जप्त कर लिया है। दोनों आरोपी उज्जैन जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार फरियादी श्याम सौराष्ट्रीय निवासी हाट मैदान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर की रात लोडिंग गाड़ी (एमपी 09 सीजी 2586) कोई चुरा ले गया। गाड़ी में लगे जीपीएस की लास्ट लोकेशन सुपर मार्केट पानखेड़ी तक दिखा रही है, उसके बाद से जीपीएस बंद हो गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे तलाशे और गाड़ी में लगे जीपीएस की लास्ट लोकेशन सुपर मार्केट पानखेड़ी के आगे के रूट का सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए जावरा तक पहुंचे। आगे के टोल प्लॉजा से गाड़ी मंदसौर, नीमच के रास्ते राजस्थान की सीमा में जाने की जानकारी लगी।
जावरा शहर में लगे कैमरे सें दो संदिग्ध लडक़ों द्वारा उक्त लोडिंग गाड़ी चोरी करने की जानकारी मिली। इस दौरान घटना स्थल से जावरा तक पुलिस टीम द्वारा करीबन 100 सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए।
पुलिस टीम द्वारा शाजापुर से कुछ स्थानों को चिन्हित किए जिनके आधार पर जिला शाजापुर के सायबर सेल प्रभारी उनि अरविंदसिंह तोमर, आरक्षक अनिल सक्सेना, आर घनश्याम राजपूत से द्वारा महत्वपूर्ण एकत्रित जानकारी के आधार पर दो संदिग्ध लडक़ों की जानकारी मिली जो सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए थे, जिनकी पहचान फिरोज पिता हमीद खान उम्र 29 वर्ष निवासी राजीव रतन कॉलोनी उज्जैन और 02 जुबेर पिता जाकीर खान उम्र 21 वर्ष निवासी विक्रम नगर उज्जैन के रुप में हुई।
निम्बाहेड़ा में छुपा
पुलिस द्वारा उज्जैन में दोनों संदेही के घरों पर दबिश देकर अपनी कस्टडी में लिया और दोनों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर हाट मैदान शाजापुर से चोरी की गई लोडिंग वाहन भारत बैंज राजस्थान के निम्बाहेड़ा में छुपाना बताया। पूछताछ में दोनों आरोपियों के द्वारा एक माह पूर्व ही देवास जिले से चोरी गई महिन्द्र पीकअप गाड़ी भी चोरी करना स्वीकार किया गया।
पूर्व में भी वाहन चोरी के अपराध में जेल
दोनों आरोपियों द्वारा पूर्व में भी उज्जैन, आगर में वाहन चोरी के अपराध में जेल जाने की बात बताई। थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को राजस्थान के निम्बाहेड़ा ले जाया गया जहां पुलिस थाना निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़़ राजस्थान के सउनि सूरज कुमार और आरक्षक वीरेन्द्र की सहायता से लोडिंग गाड़ी भारत बैंज को जप्त किया गया। उक्त आरोपियों को न्यायालय शाजापुर में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश से जिला जेल शाजापुर दाखिल किया गया।
इनका रहा योगदान
दौरान विवेचना थाना प्रभारी मिश्रा द्वारा गठित टीम मे उनि राहुल पोरवाल, प्रआर 530 जीवन पांचाल, प्रआर 650 राकेश राठौर और आरक्षक 355 अर्जुनसिंह की शामिल थे। जिन्होंने इसका मामले के खुलासे में योगदान दिया।