आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने का अभियान ; बड़ी धनराशि से बॉण्ड ओवर
देवास, अग्निपथ। नवागत पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा जि़ले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत ऑपरेशन पवित्र की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से सीआरपीसी/बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुन: शांति भंग करने पर धारा 122 सीआरपीसी/ 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बॉण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना विजयगंजमण्डी विक्रम यादव पिता उदयराम यादव उम्र 63 साल निवासी रालामंडल देवास को उसके आपराधिक इतिहास के चलते धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से 1 वर्ष की अवधि हेतु 50 हजार की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर करवाया गया है।
विजयगंजमण्डी थाना प्रभारी अनिता सिंह द्वारा बताया गया कि अनावेदक द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर धारा 129 क्चहृस्स् के तहत 50 हजार रू की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर आदेश एसडीएम न्यायालय से प्राप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गेहलोद ने बताया कि ऑपरेशन पवित्र का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है। इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बॉण्ड भरवाया जा रहा है, जिनके चलते आमजन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है। उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बॉण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बॉण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बॉण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार ऑपरेशन पवित्र के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ जिले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और जि़ले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ ऑपरेशन पवित्र के तहत आज दिनांक तक कुल 03 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी/141 बीएनएसएस की कार्यवाही की जाकर कुल 2,50,000/- रुपये की राशि से फायनल बॉण्ड ओवर किया गया।