खेत में लगे 10 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त, एक गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। जिले की राजोद थाना पुलिस ने एक खेत में मक्का और अदरक के बीच लगे करीब 10 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार है।

पुलिस की टीम ने शनिवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम हनुमन्त्या साजोद में आरोपी छगन पिता भागीरथ निवासी गोंदीखेड़ा के खेत में दबिश देकर गांजे के पौधे बरामद किए। थाना प्रभारी हीरूसिंह रावत ने बताया कि खेत में लगी मक्का और अदरक की फसल के बीच लगे गांजे के 160 हरे पौधे, कुल वजन 210 किलोग्राम और कीमत करीब दस लाख रुपए, जब्त कर आरोपी छगन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंदौर नारकोटिक्स टीम ने की कार्रवाई

इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने शनिवार गांजा के कटे हुए 400 पौधे बरामद किए हैं, इनकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। दबिश के पहले आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसके गिरफ्त में आने के बाद नशे के कारोबार का खुलासा हो सकता है, फि़लहाल पुलिस तलाश में जुटी है।

डीएसपी संतोष हाड़ा ने बताया कि धार के नजदीक मनावर के गांव बनेडिय़ा सोलियापुर में गांजे की खेती किए जाने की सूचना मिली थी। आरोपी राजा राम केवड़ा के खेत में पहुंचे तब तक वह भाग चुका था। उसने अपने खेत में लगे गांजे के सभी पौधे काटकर भाई के खेत में कुएं के पास इक_ा कर दिए थे।

आरोपी राजा राम केवड़ा के नशे के कारोबारियों और राजस्थान के तस्करों से तार जुड़े हो सकते हैं। उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। आरोपी राजा राम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि उसके इंदौर और राजस्थान के ड्रग तस्करों से तार जुड़े हुए हैं। वह गांजा की सप्लाई इंदौर के आसपास करता था। उसके पकड़ में आने के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।

Next Post

Dynamic Discussions with Abhimanyu: आत्मा को गुस्सा क्यों आया

Sun Nov 10 , 2024
आकाशीय पूर्व जन्म (पास्ट लाइफ) रीडिंग होती है। पास्ट लाइफ का मतलब यहां हो जाता है आपके पुरा पुने जन्मों से जिनको हम पिछले जन्म बोलते हैं। पूर्व जन्म यानि इस जन्म के ठीक पहले वाला जन्म नहीं, इस दुनिया में इस धरती पर आने के बाद आप जितनी भी […]