पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज
नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा थाना क्षेत्र के एक ग्राम की एक नाबालिग लडक़ी को भागकर ले जाने वाले एक युवक को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि ग्राम धंधेड़ा निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 4 नवंबर को उसकी 16 वर्षीय बेटी मां के साथ कमरे में सो रही थी। जो रात्रि को 12 से 5 बजे के मध्य गायब हो गई। सुबह उठने पर फरियादी की पत्नी ने देखा की बेटी कमरे में नहीं थी और आसपास तलाशने पर भी कोई पता नहीं चल पाया। फरियादी को शंका थी कि उसकी नाबालिग बेटी को उसका ही परिचित व्यक्ति तुलसीराम पिता लक्ष्मीनारायण निवासी खेड़ा सोयत ने अपहरण कर लिया है। उक्त मामले में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मामले मे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई।
उक्त मामले में अपहर्ता बालिका और संदेह की खोज के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए प्रारंभिक दिनों से संदेही के मिलने के संभावित स्थानों पर छानबीन कर स्थानी लोगों और संदेह के परिजनों से अच्छा तथा अपर करता के फोटो दिखाकर तलाश की गई इसके अलावा संदेही और अपहर्ता की तलाश हेतु तकनीक साक्ष्यों का सहारा लिया गया पुलिस टीमों द्वारा विदिशा, कटनी, दरा, कोटा, झालावाड़, रामगंजमंडी और भवानीमंडी जैसे शहरों में संभावित ठिकानों पर तलाश की गई।
उसके बाद मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर नए स्थानों पर संदेही की खोज की गई जिसमें संदेही के परिजनों एवं नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई तकनीकी साक्ष्यों का गहन अध्ययन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भवानीमंडी राजस्थान में दबिश दी गई जहां अपहर्ता एवं संदेही मिले अपहर्ता और आरोपी को पूछताछ हेतु सोमवार को पुलिस थाना नलखेड़ा लाया गया।
जहां नाबालिक बालिका से पूछताछ की गई जिसके बयान के आधार पर धारा 87,64 (1),64 (2) (रू) 351 (3) बीएनएस और 3/4, 51/6 पोक्सो एक्ट की धारा का आईजेपी कर आरोपी तुलसीराम पिता लक्ष्मी नारायण सेन उम्र 36 वर्ष निवासी खेड़ा सोयत को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता का दस्तयाब कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त मामले में आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक नानूराम बघेल, जितेंद्रसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा, वीरेंद्रसिंह, आरक्षक शैलेंद्रसिंह, मुकेश दांगी, मेहरबानसिंह दांगी एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य राहुल माने की भूमिका सराहनीय रही। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।