अग्निपथ की पहल रंग लाई; सांसद फिरोजिया व विधायक पण्डया बताएंगे हरी झंडी
बडऩगर/रूनीजा, अग्निपथ। इंदौर जोधपुर ट्रेन क्र. 14801 व 14802 का रुनीजा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज मंगलवार से शुरू हो जायगा। इस बाबत रेल प्रशासन की ओर से खबर सामने आई है। यह खबर मिलते ही क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं में खुशी की लहर फैल है।
उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेन के स्टापेज को लेकर रेल उपभोक्ताओं की मांग पर अग्निपथ द्वारा समय – समय पर प्रमुखता से खबरे प्रकाशित कर रेल प्रशासन व जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। उक्त ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर क्षेत्र के रेल उपभोक्ता व जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग पर रेलवे मंत्रालय ने उक्त ट्रेन के रुनिजा स्टॉपेज की स्वीकृति 9 सितम्बर को देकर रेल्वे विभाग से समय मांगा था।
परन्तु स्टापेज शुरू नही होने के चलते अग्निपथ मे रेल विभाग की उदासनिता को लेकर समय – समय पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किऐ थे। जिसमें रेल मंत्री अश्विन वैष्णव व डीआरएम रतलाम सहित क्षेत्रीय सांसद का ध्यान आकृष्ट कर मांग की थी कि उक्त ट्रेन का स्टॉपेज रुनिजा में किया जावे। जिसको लेकर सांसद ने दीवाली बाद स्टापेज शुरू कराने का आश्वासन दिया था। जिनकी घोषणा के बाद विभाग जागा है और रेल प्रशासन की ओर से जारी सूचना में सामने आया कि 12 नवम्बर से उक्त एक्सप्रेस ट्रेन रूनीजा में रात्रि 9:08 बजे स्टाप करेंगी।
उक्त ट्रेन को उज्जैन – आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, राज्य सभा सांसद बाल योगी उमेशनाथ, विधायक जितेंद्रसिंह पण्डया व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण के हरी झंडी बताने के साथ स्टापेज शुरू हो जायेगा। उक्त ट्रेन के रुकने से क्षेत्र के लगभग 50 ग्रामों के रहवासियों को लाभ मिलेगा।
रहेगा एक-एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल ने बताया कि यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से जोधपुर वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज चलने वाली गाड़ी संख्या 14801/14802 इंदौर-जोधपुर- इंदौर एक्सप्रेस का रुनीजा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
12 नवम्बर, 2024 को ठहराव का शुभारंभ होगा। 12 नवंबर से जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस का रुनीजा रेलवे स्टेशन पर आगमन 21.08 बजे होगा।
इसी प्रकार 13 नवंबर से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर –जोधपुर एक्सप्रेस का रुनीजा रेलवे स्टेशन पर आगमन 05.43 बजे होगा। रुनीजा रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक मिनट का ठहराव रहेगा।