ज्ञान सागर एकेडमी में शिक्षिका ने छात्र से की मारपीट, थाने पर शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड़ स्थित ज्ञान सागर एकेडमी में शिक्षिका द्वारा 9 वीं कक्षा के छात्र से मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। छात्र के पैरेंट्स ने मारपीट को लेकर पुलिस थाना नागझिरी में शिकायत की है। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। जिस दिन से शिक्षिका द्वारा छात्र से मारपीट हुई है वह सहमा हुआ है और स्कूल जाने में डर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान सागर एकेडमी में कृष्णपाल पिता रवि पाल कक्षा 9वीं का नियमित छात्र है। वह नर्सरी कक्षा से इसी स्कूल में नियमित रूप से अध्ययनरत है। छात्र के पिता रवि पाल ने बताया कि उनके बेटे कृ ष्णपाल से गणित विषय की अध्यापिका अश£ेषा ने 2-3 बार पहले भी मारपीट और अभद्र व्यवहार किया था। अब हाल ही में 9 नवंबर को बेटे से पुन: मारपीट की गई।

पिता का कहना है कि शिक्षिका द्वारा मारपीट की वजह से उसका मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है। बेटे को स्कूल में मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा दी जा रही है। जब उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल की वाइस प्रिंसिपल पद्मा खांडेकर से की तो उन्हें संपूर्ण जानकारी देने के बाद थाने में शिकायत की गई। प्रिंसिपल से उन्होंने सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं लेकिन वें फुटेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

पैरेंट्स ने पुलिस सहित जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को भी इस संबंध में शिकायत की है। वाइस प्रिंसिपल पद्मा खांडेकर ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना बयान लिखित में देंगी।

Next Post

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का दूसरा आमंत्रण कार्ड छपवाना पड़ा

Mon Nov 11 , 2024
प्रभारी सदस्य गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ का नाम ही गायब कर दिया, पहले भी कर चुके ऐसी गलती उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज देवप्रबोधनी एकादशी पर नगर निगम द्वारा 38 जोड़ों का सामूहिक कन्या विवाह समारोह आज नगर निगम परिसर में आयोजित किया जा रहा है। लेकिन […]