फांसी लगाने वाले एमसीए के छात्र के कमरे से मिला सुसाइड नोट

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रगति नगर में रहने वाले एमसीए के छात्र ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर उसका पोस्टमॉर्टम कराया और मामला जांच में लिया। पुलिस को जांच के दौरान शुक्रवार को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है जो पूरा अंग्रेजी में लिखा हुआ है। हालांकि पुलिस के अनुसार इस सुसाइड नोट में भी इंदौर के साथी छात्रों का जिक्र है।

टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार रात प्रगति नगर के रहने वाले वात्सल्य पिता संजय व्यास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पिता संजय व्यास विकास प्राधिकरण में कर्मचारी हंंै। उन्होंने इंदौर के एक्रोपोलिस कॉलेज में बेटे के साथ पढऩे वाले दो छात्रों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। पिता ने पुलिस को बताया था कि दो छात्रों ने उसे प्रोजेक्ट से बाहर करवा दिया था जिसके कारण वह डिप्रेशन में था। पुलिस ने पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं और पुलिस की जांच में छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हो गया। पुलिस ने बताया कि एक-दो दिन में इंदौर जाकर युवक को तंग करने वाले छात्रों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने अंग्रेजी में लिखा हुआ सुसाइड नोट जांच के लिए भेजा है।

युवक की आत्महत्या के मामले में आरोपी के खिलाफ 9 महीने बाद केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र में फरवरी माह में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। मृतक के आत्महत्या पूर्व सुसाइड नोट लिखा था जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार दोपहर प्रताडि़त करने वाले एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

टीआई कमल निगवाल ने बताया 26 फरवरी 2024 को आदिल पिता मोहम्मद हसन ने आत्महत्या कर ली थी। आदिल ने मृत्यु पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने कर्जदार द्वारा उधार रुपए चुकाने को लेकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की बात लिखी थी। पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच कराई जिसमें आरोप सही पाए गए। इस पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।

खेत से निकलने की बात पर प्राणघातक हमला

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जमालपुरा में खेत से निकलने की बात पर तीन-चार लोगों ने मिलकर किसान पर धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया अशोक पिता हीरालाल आंजना का खेत जमालपुरा में है।यहां से पड़ोस के खेत वाले किसान खेतों के अंदर से जाकर खेत की मेढ़ खराब करते हैं। इन्हें मना किया तो आरोपियों ने धारदार हथियारों से अशोक पर हमला कर दिया।

Next Post

पूरक के परिणाम घोषित नहीं होने से छात्रों में आक्रोश

Fri Nov 15 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय की यूजी स्नातक स्तर तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित नही होने के चलते विद्यार्थियों में आक्रोश है। कारण है कि विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम वर्ष रेगुलर और प्राइवेट के लिए परीक्षा आवेदन करने की बिना विलंब शुल्क तिथि 16 नवंबर निर्धारित की है […]