पूरक के परिणाम घोषित नहीं होने से छात्रों में आक्रोश

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय की यूजी स्नातक स्तर तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित नही होने के चलते विद्यार्थियों में आक्रोश है।
कारण है कि विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम वर्ष रेगुलर और प्राइवेट के लिए परीक्षा आवेदन करने की बिना विलंब शुल्क तिथि 16 नवंबर निर्धारित की है और परीक्षा 23 नवंबर से शुरू होगी।

ऐसे में पूरक के परिणाम नही आने से पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी पीजी की परीक्षा में कैसे शामिल होंगे। हालांकि कुलसचिव का कहना है कि परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि के पहले परिणाम घोषित कर देंगे। तिथि तक परिणाम जारी नही हुआ तो पात्र विद्यार्थियों के लिए तिथि बढ़ाएंगे। जिससे वे परीक्षा से वंचित न रहे।

विश्वविद्यालय के चक्कर लगाकर विद्यार्थी परेशान

विक्रम विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 10 सितंबर 2024 में पूरक परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद से पूरक का परिणाम घोषित नहीं होने के कारण विद्यार्थी विश्वविद्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे है। परीक्षा विभाग ने पिछले दिनों स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम वर्ष के रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षा 23 नवंबर से शुरू हो रही है। परीक्षा आवेदन के लिए 16 नवंबर बिना विलंब शुल्क तिथि निर्धारित की है। ऐसे में 16 नवंबर के पहले यूजी पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित नही होते है तो ऐसे विद्यार्थी आवेदन कैसे करेंगे। बताया गया कि यूजी तृतीय वर्ष की बीए, बीकॉम, बीएससी की पूरक परीक्षा में विक्रम परिक्षेत्र से करीब 1300 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें पूरक में उत्तीर्ण विद्यार्थी पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होगें।

परिणाम घोषित कर देंगे

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि यह सही है कि अभी परिणाम घोषित नही हुए है, हमारा प्रयास है कि अंतिम तिथि 16 नवंबर के पहले ही पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाए। यदि किसी कारणवश परिणाम घोषित होने में देरी हुई तो छात्र हित में ऐसे विद्यार्थी जो यूजी पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होगें, उन्हें पीजी के परीक्षा आवेदन करने के लिए तिथि बढ़ाकर समय दिया जाएगा। जिससे छात्र परीक्षा से वंचित नही रहे। 2 दिन में पूरक परिणाम घोषित करने के लिए निर्देश दिए है।

एनईपी के रुके परिणाम घोषित हुए

विक्रम विश्वविद्यालय में पिछले सत्र जून-जुलाई 2023 में स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी जिन्होंने (एनईपी) नई शिक्षा नीति के तहत अगली कक्षा में प्रवेश लिया था। उन्हें दो प्रश्न पत्र के साथ परीक्षा आयोजित कराई थी। ऐसे करीब 1200 विद्यार्थियों के परिणाम भी विगत 15 महीने से घोषित नही हुए थे। दैनिक भास्कर ने इस संबंध में जब समाचार प्रकाशित किया तो विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग ने ताबड़तोड़ दो दिन बाद ही 12 नवंबर को परिणाम घोषित कर दिया। अब ये विद्यार्थी पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Next Post

उत्तरी हवा चली, दिन का पारा एक सप्ताह में ढाई डिग्री गिरा

Fri Nov 15 , 2024
रात के तापमान में भी लगातार कमी, डेढ़ डिग्री गिरा उज्जैन, अग्निपथ। दिन और रात के तापमान में विगत एक सप्ताह से लगातार गिरावट का दौर चल रहा है। अब उत्तर भारत में बर्फबारी होने के कारण ठंड के तेवर बढऩे लगे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र अब आगे और तेज […]