पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू युवती ने आरोपियों की एसपी से की थी शिकायत, इसके बाद छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
शाजापुर, अग्निपथ। नगर में गुरुवार देर रात को हंगामा हो गया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सडक़ों पर उतर आए। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही शहर बंद कराया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मुस्लिम समाज के कुछ लोग मोहल्ले के एक हिंदू परिवार को परेशान कर रहे हैं।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र के हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया।
एएसपी, एसडीएम समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बीजेपी विधायक अरुण भीमावत भी वहां पहुंच गए। पुलिस-प्रशासन ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।
विवाद की शुरुआत 3 दिन पहले 11 नवंबर को हुई थी। शहर के मनिहारी वाड़ी में रहने वाले एक हिंदू परिवार और मुस्लिम परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की थी। इसी मामले में हिंदू परिवार की लडक़ी ने आरोप लगाया था कि पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग मोहल्ला छोडऩे के लिए डराने के साथ उसके सहित बहनों के साथ रैप करने की धमकी देते हैं और घर पर आए दिन पथराव करते हैं।
गुरुवार को उसने हिंदू संगठन के नेताओं के साथ जाकर एसपी को शिकायत की। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे जब लडक़ी के घर पहुंचे तो वहां उन पर पथराव किया गया। जिसमें एक कार्यकर्ता घायल हो गया। इसी के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सडक़ों पर उतर आए।
इस दौरान एक युवक की पिटाई भी कर दी। जिसे पुलिस ने बचाया। गुरुवार की शाम को भी हिंदू परिवार के घर पर पथराव किया गया। सूचना पर यहां बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
घटना के बाद शुक्रवार को भी घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात रहा और नगर में भी शांति रही। इस मामले में अलग-अलग धाराओं में तीन एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना को लेकर एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि गुरुवार को विवाद में पुलिस ने 6 आरोपी शबाना (30), सिमरन (49), शबीना (48), शर्मीला (32), जेबा (26), रवि (32) को गिरफ्तार किया है।
इनका कहना
मनिहारी वाड़ी में कुछ महिलाएं देह व्यापार करती हैं, जिसकी जानकारी एक युवती ने हिन्दू जागरण मंच के माध्यम से प्रशासन को दी थी। प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शाम को जब जागरण मंच के कार्यकर्ता परिवार की सुरक्षा के लिए वहां पहुंचे तो पत्थर मारा गया जो राजेश जादम को लगा। इसके बाद इन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों को तलाश रही है।
– अरुण भीमावद, शाजापुर विधायक