इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत

देवास, अग्निपथ। पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय भोपाल रोड स्थित सेंट थॉम स्कूल में किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं। उक्त प्रतियोगिता में दो खिलाड़ी श्रीलंका एवं एक खिलाड़ी नेपाल से भी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता में ग्रेड मास्टर और नेशनल चैंपियन खिलाड़ी भी देवास पहुंचे हैं।

शनिवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं एसपी पुनीत गेहलोद मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पहले स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। उक्त प्रतियोगिता 9 राउंड में संपन्न होगी। आज 5 राउंड खेले जाएंगे और 4 राउंड कल होंगे। प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ी देवास और आसपास के क्षेत्र के भी शामिल हुए हैं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि, आज देवास शहर में फिडे का इंटरनेशनल रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। 300 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। स्कूल में खिलाड़ी और उनके साथ आए अभिभावकों की व्यवस्था की गई है।

10 करोड़ की लागत से देवास के खेल जगत को 400 मीटर एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक की सौगात

देवास, अग्निपथ। देवास के खेल जगत को 10 करोड की लागत से 400 मीटर सिंथेटिक टेऊक देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के प्रयासों से म.प्र. शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। जिसका विधिवत भूमि पूजन म.प्र. शासन के पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत तुकोजीराव पवार के जन्मदिन 17 नवम्बर को सुबह 9 बजे कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर किया जाएगा।

उपरोक्त जानकारी देवास जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल कहार एवं सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं खिलाडियों नेे ट्रेक की सौगात दिलाने पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपील की है कि समस्त खेल जगत के खिलाडी समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। शुभारंभ अवसर पर देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ीगण देवास विधायक का अभिनंदन करेंगे।

Next Post

खेत से रात्रि दो बजे युवक को उठाया और पांच किमी तक मारपीट की

Sat Nov 16 , 2024
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की नागदा, अग्निपथ। गांव निम्बोदियाकला में खेत पर सो रहे युवक को बीती रात तीन से चार वाहनों में आए लोगों ने मारपीट की और शराब की पेटियों के साथ वीडियो फोटो खिंचने के बाद छोड़ गए। युवक ने गांव लौटने के […]